If you have many
I am okay being the last
If you have none
I m happy being the ONE-
Banker by profession
Location: Jodhpur
तुम तसव्वुर थे मेरा,
ले नसीब में कुछ पल का साथ
जितना था, मुखातिब रह लेते
थामे राहों में इक दूजे का हाथ
उम्मीद के भरोसे तू बढ़ चला आगे
बचे हैं अब संजोये हुए वादे
नामुमकिन से इरादे
और बीती यादों के तमाशे-
पिछले कदमों पे चलती हूँ की
तुम्हारी आँखों में अपने लिए प्यार देख सकूँ
साथ चलने का वादा-इरादा नहीं फिर भी
मोहब्बत को पीठ दिखा क़िस्मत को कैसे जीतने दूँ ?
-
The world shall try you each time!
I don’t care if u are mine!
I gotta prove myself for myself to you,
No worry, I shall definitely shine!!-
आसान, ग़ैरों से रिश्ता बनाना होता है,
मुश्किल, बने रिश्तों को निभाना होता है !
धार-ऐ-कसौटी पर उतरना पड़ता है हर बार ख़रा,
जैसे हर सुबह सूरज को उग कर आना होता है!-
चाहत अब भी है उतनी ही तुझमें भी मुझमें भी
पर वो कशिश दिखती ही नहीं
सुलझाने की चाह में उलझे रिश्ते सिरा कोई तो मिलता कहीं
लड़ लिया किस्मत से बहुत शिद्दत से मगर पार पड़ी नहीं
क्या ही अब प्रयास करूँ विचार आता है यही
मान लूँ की मैं ग़लत हूँ…जब के मैं हूँ ही नहीं?
तुम्हारे हर सही में सही कहा है, ग़लत में कभी हाँ भरी नहीं
बस रिश्ते को बचाने के लिए, दगा कर दूँ रिश्ते से ही?
सुधर जाएगा रिश्ता मान लूँ ,मन की वो हताशा शायद जाएगी नहीं
ताउम्र रहेगा अफ़सोस यही… क्या हो सकते थे… पर हुए नहीं!-
You had many more
I just had four
But from four I turned to none
Cz u wished to be the only one
Times do change and so did you
Me being the one for you is very few
Handing you over to your clan
Seems the right thing to do.
Turing back to four won’t be right of me
Cz changing again proves one wrong to be
I know I wasn’t and so weren’t you
Let’s just say… it’s time to bid adieu.-
अंदर एक शोर था
जो अब थमने लगा है
मुखातिब हुए थे जब वो मुझसे
पिघल गया था मैं…!
उससे इश्क़ की आग में…
वो नशा….
अब धुलने लगा है…
ये दिल पत्थर सा फिर से
जमने लगा है!!!-
महसूस कर
महबूब मेरे
मेरी हद ऐ तिशनगी
के हर बार
कुरेदा है मैंने
ख़ुद को
इस रिश्ते को
हरा रखने के लिए-