QUOTES ON #NAMIII_WRITES

#namiii_writes quotes

Trending | Latest
26 SEP 2021 AT 15:25

#namiii_writes

मैं हवा का झोका, तुम बारिश की बुंदे बन जाओ ना,
मैं मुडू जिस डगर,  मूज संग उस डगर मुड़ जाओ ना।

-


3 SEP 2021 AT 13:40

#namiii_writes

हैवानो की हैवानियत, कुछ इस कदर बढती गयी,
इन्साफ की नगरी मे भी, तारिख पे तारिख चढती गई,
शिकार बनी कुछ नासमज, कुछ बेसहारा मरती गई,
हैवानो की हैवानियत, कुछ इस कदर बढती गई।

-


2 SEP 2021 AT 17:59

#namiii_writes

रुठते क्यूं हो?
एक दिन ऐसा आयेगा, फिर चाह कर भी कभी मना नही पाओगे।

-


28 DEC 2021 AT 0:14

#namiii_writes

खुले आसमान मे चांद देख, खयाल तेरा आया है,
दिन बीत गया, शाम ढल गई, मेरे इश्क का मलाल फिर आया है।

-


1 SEP 2021 AT 10:39

#namiii_writes

तुमसे मिलने के बाद मेरी आंखे,
मुजसे गुस्ताखियां कुछ इस कदर कर रही है,

बिन पूछे मुझे जाती ना थी कही,
अब तुझे देख अपनेआप तुजही पर ठहर जाती है।                  

-


14 SEP 2021 AT 12:48

#namiii_writes

आज जो मैं यू मुस्कुरा रही हूं,
ये बिते हुए दुखों का फल है,
या आने वाले आंसुओ का कारण?

-


12 FEB 2022 AT 20:57

#namiii_writes

मै इन हवाओं सी बनना चाहती हूं,

मुजसे भी कोई डरे, मेरी भी किसीको चाहत हो,
बुझा पाऊ मे किसीको, जलकर मुजसे किसीको राहत हो,
कोई पुकारे मुझे सिद्धत से, किसीको मुजपर धिक्कार हो,
कोई छुने से मेरे महक उठे, किसीको छुना मेरा इन्कार हो,

-


31 AUG 2021 AT 23:35

#namiii_writes

हद से ज्यादा किसको अपना समझना,
हद से ज्यादा अपने-आप को खुद से जुदा करने समान है।

-


24 JAN 2022 AT 21:54

#namiii_writes

कहीं, मोहब्बत मे खोया है जहान,
और इसी जहान मे खोई है कई मोहब्बतें।

-


11 OCT 2021 AT 21:58

#namiii_writes

न्याय करो तो समान करो,
ये एक तरफा न्याय किस काम का,

तुमने दिल लूटाया है तो मलाल करो,
यूं खामखां मुस्कुराना किस काम का।

-