QUOTES ON #NAHUSH

#nahush quotes

Trending | Latest
13 MAR 2020 AT 4:02

तुमने जब मुंह फेर लिया
मेरे कदम तुम तक जाते-जाते रुक गए।

-


13 MAR 2020 AT 4:06

एक रंग मोहब्बत का,
ऐसा चड़ा हमपर की
ज़िन्दगी बेरंग कर गया।

-


13 MAR 2020 AT 3:51

वो मेरी किस्मत थे ऐसा लगता था मुझे‽
"किस्मत बदलते देर नहीं लगती।"
अब यकीन हो गया!

-


4 MAR 2019 AT 17:03

A Simple girl attracts Real men while the bold girl attracts only men.
Need to know the difference!!!

-


24 APR 2020 AT 1:57

काश मैं उसके घर का आइना होता,
इसी बहाने रोज़ उसका दीदार तो होता।

-


18 APR 2020 AT 17:04

हम प्यार का इज़हार नहीं करते हैं,
तुम्हे खो ना दें इस बात से डरते हैं,
पर एक बात तुमसे आज कहते हैं,
चेहरा है जबसे तुम्हारा आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते हैं।

-


27 JAN 2020 AT 11:31

तुम्हे पता भी नहीं चलेगा
और तुम्हें अपना बना लेंगे हम।

-


12 APR 2019 AT 8:27

गलती से निकल गए हम पार करने समंदर को एक छोटी सी कश्ती लिए जिसे पार करना बड़े बड़े जहाजों के बस का न था,
पर माँ की दुआओं का असर
तो देखिए जनाब हमने तो पतवार भी ना उठाई और लहरों ने किनारे तक पहुंचा दिया।

-


16 APR 2020 AT 0:18

आज फिर उसने दिल पर दस्तक दी है।
आज फिर उसने खोल वो पुस्तक दी है।।
आज फिर उसने बदमाशियां दिखाई हैं।
आज फिर उसने मुझे थोड़ी नादानियां सिखाई हैं।।
आज फिर उसमे मुझे हसाया है।
आज फिर उसने मुझे थोड़ा सताया है।।
आज फिर उसने मेरे बालों के संग खेला है।
आज फिर उसने मुझे थोड़ा सा झेला है।।
आज फिर उसने मुझे अपनी ओर खींचा है।
आज फिर उसने मुझे थोड़ा और जीता है।।
आज फिर उसने मेरी खेरियत पूछी है।
आज फिर खेरीयत बताने पर वो मुझसे रूठी है।।
आज फिर उसने मुझसे लड़ाई की है।
आज फिर उसने मुझसे सफाई ली है।।
आज फिर उसने नाराजगी जताई है।
आज फिर मुझे डांटते वक़्त वो थोड़ा मुस्कुराई है।।
आज फिर उसने देर-रात तक जगाया है।
आज फिर उसने मुझे थोड़ा रुलाया है।।

-


10 MAY 2020 AT 2:01

हर पल मेरी खुशी के बारे में सोचती है,
मुझे डांटने पर खुद भी रोया करती है,
माँ तो माँ होती है।
मेरी आवाज़ सुनकर वो मेरी हालत जान लेती है,
ठीक ना होने पर बहुत परेशान होती है,
माँ तो माँ होती है।
मेरे भगवान को ना मानने पर नाराज़ वो मुझसे रहती है,
फिर उसी भगवान के सामने मेरी तरफ से माफी भी मांगा करती है,
माँ तो माँ होती है।
मेरी खुशी की खातिर ना जाने कितने दुख वो सहती है,
पर इन दुखों का ज़िक्र लबों पर नहीं आने देती है,
माँ तो माँ होती है।
मेरे भूके रहने पर वो भी खाना नहीं खाती है,
मै नाराज़ ना हो जाऊं इसलिए उपवास का बहाना बनती है,
माँ तो माँ होती है।
कई बार पापा की डांट से मुझे बचाती है,
फिर उनकी डांट के पीछे की वजह समझती है,
माँ तो माँ होती है।
माँ तो माँ होती है।।

-