एक बात मेरे बारे में जान लेना,
अपनों पर अगर आंच आए,
तो धर्म है मेरा, जान लेना।।-
Compiler of 📕🖋️Lockdown Scribblers 🖊️📔
📔Published co... read more
मै था एक शीशा, जो है अब टूट रहा,
हर एक टुकड़ा अब इसका,
मानो एक तलवार की तरह है चमक रहा,
संभलकर रहना, इन टुकड़ों की धार से,
तुम्हारा एक एक शब्द है इन्हे तराश रहा।।-
प्यार को प्यार से मिलवाता है रब,
पता नही क्यूं इसका श्रेय लेते हैं सब।-
सभी कहते हैं- "कोई दूर जाना चाहे तो उसे जाने दो, रोको नही उसे।"
कोई ये क्यों नही समझता- "दूर जाने देना आसान होता तो इश्क करने वाला तड़पकर रो नही रहा होता।"-
सच्चे दोस्त की बस एक ही है पहचान,
आपके ना होने पर वो रखता है आपके परिवार का ध्यान।-
कमजोरी सी लग रही, मुझे मेरी दवाई चाहिए,
चुनिंदा यारों के संग, एक कड़क चाय चाहिए।-
Clouds are just like calm people, they look pleasant & quite most of the time but hide Thunder Storm inside.
-
किसी ने कहा "कभी कभी ही टकराते हो आप हमसे।"
हम ने कहा "शेर अगर रोज टकराने लगे तो लोग दहाड़ को भौंक समझने लगेंगे।"-
किसी ने उससे कहा की-
"मुझे उसके होने नहीं होने से फर्क नहीं पढ़ता।"
उसने उदास होकर मुझे ये बात बताई।
"वो उस बात से उदास हुई मुझे तो इस बात से भी फर्क पढ़ा।"-