Just like a fairy
I have also a tale
My story is untitled
Just like my name.-
मैंने बिकते देखा इंसानो को मजबूरी के बाजार में,
खरीदार थोड़े अमीर ज्यादा थे,
लेन मासूम जिस्मो का,
देन ज़िंदगीभर का गम हो रहा था।-
तुम शराब नही जो उतर जाओगी,
एक लत हो,
जाते जाते भी मुझे,
बर्बाद करके जाओगी।-
"Priceless hearts never hurts ,love your parents as much you can" written on the walls of an orphanage.
-
तू बनके आ हकीकत जो मैंने दुआ माँगी है,
मेंरी दुनिया को बना दे इतना ख़ुशनसीब
जितनी वो दिल से प्यारी है।-
कभी तो आलीशान मकबरें भी बर्बाद लगते हैं,
जब सरेआम कुछ रिश्ते बदनाम करते है।-
कभी तो रहने दो अनजान इस दुनिया मे,
कमसकम पराये है इतनी तो तस्सली रहेगी।
-
किस किस्म की सज़ा का गुरुर है ये,
ज़िन्दगी है अधूरी कैसा फितूर है ये।-
की रास्ते चलकर बदल जाया करते,
किसी रोज़ मंज़िलो से फासले मिट जाया करते,
ज़ख्मो का भी अपना एक अलग ठिकाना होता,
अच्छा होता अगर ख़्वाब हकीकत में न आये होते,
ये मंज़र भी मानो सब मेरा हो जाता,
कितना सुकून सब साहिल हो जाता,
अच्छा होता दिल टूटने पर अश्क़ सहारा नही लेते,
जुड़ने की एक ज़िन्दगी कोई आज़माइश नही देते,
अच्छा होता बीता वक़्त कभी नही लौटता,
कमसकम यादों के घरों को हम,
यूं जलाया नहीं करते,
अब खत है क़ासिद का पता नही हमे,
चलो अच्छा है तब सुकून अब खास ज़ाहिर नही करते।-
कुछ खास नही बस ख्वाब लिखती हूँ,
उसके ख्याल और अपने अल्फ़ाज़ लिखती हूँ।-