QUOTES ON #MY_WORDS

#my_words quotes

Trending | Latest
30 DEC 2020 AT 0:40

तु मेरी मोहब्बत जरूर है
पर मेरी किस्मत में नहीं
और
जो मेरी किस्मत में ही नहीं
वो मेरा कैसे हो सकता हैं!

-


1 APR 2020 AT 21:00

Dear Music,
You help me to breathe.
Thanks.
I repeat, Thanks for being such a beautiful part of my Life.

-


10 DEC 2020 AT 1:08

माना

तुझे तेरी गलतीयो का एहसास है
काश तुझे मैं माफ कर पातीं
पर मेरी याददाश इतनी कमजोर तो नहीं
की तेरे दिये जख्मों को भूल जाऊं

-


20 APR 2020 AT 0:51

हां सच है

बड़ा अजीब था वो मोड़
न जाने किस राह पे गया मुझे छोड़
चली थी मैं उसके साथ जिस ओर
बड़ी आसानी से
मेरी जिंदगी से चला गया
वो
उन ख़्वाबों को तोड़

-


18 FEB 2020 AT 15:55

हुस्न के शहरों में,
मोहब्बत आज भी नीलाम होती है!
कितनों की आरजू और तमन्ना खाक होती है!

अरे.......
वहां अंगारों को राख बनाया जाता है!
खेल के जज़्बातों से उनके,
उन्हें ही गुनेहगार ठहराया जाता है!

-


29 MAR 2020 AT 6:42

Mom,
Everyone can wipe my tears.
But only you can stop them from falling.

-


3 DEC 2020 AT 1:08

#प्यार❤ एक☝ खूबसूरत👌 एहसास☺ है
जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है
फिर चाहे वो हम👩‍❤‍👩 हो या कोई पंक्षी🐦 !

-


16 NOV 2020 AT 15:41

यूं इस कदर हमारा बदल जाना
न ही हमारी फितरत है।
और
न ही कोई इत्तेफ़ाक था

मोहब्बत करने की सजा मिली हमें
जो बेहिसाब था ।
💔💔💔

-


27 MAR 2021 AT 19:25

उसे फिक्र है मेरी यह सोच कर आज भी मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाया करती है!


कुछ तो है उसके मेरे दरमियां
कुछ तो है उसके मेरे दरमियां
जो आज भी मुझे उसके बारे में सोचने को मजबूर करती है!


फिर मेरी आंखों का नम हो जाना और खुद से ही पूछना
इतनी फिक्र करने वाला बेवफा कैसे हो सकता है?

-


5 APR 2020 AT 10:49

I know covid-19 is rapidly spreading in our country.But we need to calm down. We need to understand that, according to human knowledge this is just a virus, which may end our earth. But most importantly we should know that, it may be an opinion of God. Without his permission, even a leaf can't move from it's place. Then how can this virus end our earth. This is God's decision and we need to eccept it. If God wants to save us then he will. If he is trying to finish us, then he will. The only thing which is present in our hand is to calm down and believe him. A father can never do something which may hurt his son. This virus may be a punishment, may be a lesson or may be some last few beautiful moment with our family. So don't panic. Just relax and enjoy. Enjoy this moment and trust that almighty.

-