आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है वो
पर पीछे खींच लाने के लिए यादें ही काफी है ना
पर अब सोच लिया है उसने भी आगे बढ़ना ही काफी है ना
जिंदगी है ना बेरंग कैसे हो जाएगी
वक्त के साथ ना एक बार फिर वो मुस्कुराएंगी
हां कहीं खो चुकी है वो
मानों जिंदगी जीना भूल चुकी है वो
कुछ दिन की तो बात है
फिर उसकी यादों से भी वो आजाद है
उसे कुछ दिन अकेला रहने तो दो
उसकी यादों को अलविदा कहने तो दो
भटक गई है ना थोड़ा वक्त तो दो संभल जाएगी
जिंदगी है ना बेरंग कैसे हो जाएगी
-
Secret (no body knows)
दूरियां थी नहीं
दूरियां बढ़ती जा रही है
उसे किसी और का होता देख
सांसे थमती जा रही हैं-
आज हर कोई मेरा अपना होने का दावा कर रहा हैं
मुझसे
लेकिन कैसे बताऊँ अब सबको
मेरा अपना तो वो भी नहीं हुआ जिसकी मैं अपनी थीं
-
ख्वाहिशों ने आज फिर दस्तक दी है
ख्वाबो के उन बंद दरवाजों पर
और आज इस जमीं पर नहीं ठहर रहे कदम मेरे
चलना चाहती हूँ मैं उस आसमां पर
और शायद मुझे पता है
जो मेरा है उसे पाने की चाहत का जुनून
मुझे मेरी मंजिल तक जरूर ले जाएगा-
जिस रास्ते से में रूबरू हो चुकी हूँ
उस गुमनाम रास्ते पर मुझे वो तनहा अकेला कर गया था
तो
आज फिर उसका वही आना और मुझे ढुंढना
सही है क्या?-
उसे फिक्र है मेरी यह सोच कर आज भी मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाया करती है!
कुछ तो है उसके मेरे दरमियां
कुछ तो है उसके मेरे दरमियां
जो आज भी मुझे उसके बारे में सोचने को मजबूर करती है!
फिर मेरी आंखों का नम हो जाना और खुद से ही पूछना
इतनी फिक्र करने वाला बेवफा कैसे हो सकता है?-
तु मेरी मोहब्बत जरूर है
पर मेरी किस्मत में नहीं
और
जो मेरी किस्मत में ही नहीं
वो मेरा कैसे हो सकता हैं!
-
आपकी हर ख्वाहिश हर तमन्ना पूरी हो
आपको हर खुशी हासिल हो
जिसके आप काबिल हो
Many many happy returns of the day
Wish you a very happy birthday didu
God compete ur all desire didu-
माना
तुझे तेरी गलतीयो का एहसास है
काश तुझे मैं माफ कर पातीं
पर मेरी याददाश इतनी कमजोर तो नहीं
की तेरे दिये जख्मों को भूल जाऊं-
#प्यार❤ एक☝ खूबसूरत👌 एहसास☺ है
जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है
फिर चाहे वो हम👩❤👩 हो या कोई पंक्षी🐦 !-