We started our friendship♥️😍 from
half👖 pant and it will end
with our death.-
8 SEP 2019 AT 21:17
10 SEP 2019 AT 5:25
अब इस जमीन का क्या फायदा जो हमारी ना हो सकी।
और अब इन आँखों का भी क्या जो तुम्हारी ना हो सकी।।
-
3 SEP 2019 AT 10:38
अब हम मोहब्बत से मोहब्बत नहीं करेंगे
तुम से इश्क लगाने की इबादत नहीं करेंगे
चाहे तुम कितना भी खट खटा लो हमारे दिल का
दरवाजा पर हम ताला खोलने के जुर्रत नहीं करेंगे।-
9 SEP 2020 AT 11:46
इस कदर हारा हैं..
हर कोई इस कोरोना की जंग में...
जो जीते हैं..
वो भी बड़े फीके हैं...-
2 JAN 2020 AT 15:40
मैंने उसे हर महफिल में बदनाम किया है
हर अल्फाज में बयां किया है
हर सांस में याद किया है
तभी तो मैंने उससे प्यार किया है-
4 AUG 2019 AT 23:12
मोहब्बत कलम से करो तो कामयाब बना देगी
और सनम से करो तो कंगाल बना देगी-
12 JUL 2019 AT 11:32
तुझे घमंड है अपने बाप के पैसो पर ,
तुझे पता नहीं वो पैसे ईमानदारी के नहीं।-