QUOTES ON #MR_SHIVU

#mr_shivu quotes

Trending | Latest

''माँ'' वो हैं जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है
यूं हर पल दूसरो के लिए जीना हर किसी के बस की बात नहीं...!!

-



उनकी शख्सियत में
कुछ ऐसा नूर था
के हमारी नज़रों को
उनका हर दाग कुबूल था

-



ग़र मेरी जगह तुम होते
यकीन मानो टूट चुके होते..

-



सोचा था तुझसे मिल कर कुछ
पल राहत के मिलेंगे
लेकिन तेरे दिए हुए ज़ख़्म तो
पूरी दुनिया मिलकर भी न भर सकीं

-



यह दुनिया
बोहोत बेदर्द हैं
अपने दिल में थोड़ी
जगह दीजिए...

-



हम दिल की बात
शब्दों में पिरोते रहे
और वो हमारे प्यार में
मशहूर होते रहे

-



यूं ही लोग तुमपे
एतबार नहीं करते
अपने टूटे हुए
भरोसे का मरहम
तुम्हारे अंदर देख लेते हैं

-



इतनी तो हमने रब की
इबादत नहीं की हैं
जितनी तुझे पाने की
ख्वाहिश की हैं

-



समझते हैं तुम्हें
कुछ कहने की जरूरत नहीं
जब बात जज्बातों की हो
तो शब्दों की जरूरत नहीं

-


14 SEP 2020 AT 14:41

लक्ष्य सही होना चाहिए
काम तो दीमक भी रात दिन
करती है ।

-