QUOTES ON #MOHITWRITES

#mohitwrites quotes

Trending | Latest
12 AUG 2019 AT 22:38

उड़ने के लिए,
जरूरी है गिरकर
फिर से खड़ा होना ।

-


6 MAR 2018 AT 22:43

अकेला हूँ,
काफ़ी हूँ।

-


19 DEC 2017 AT 7:08

When you cease to love,
You cease to live.

-


23 MAR 2018 AT 11:41

जो ना पूछते थे कभी,
अपना कहने लगे मुझे।
शख्स-ए-आम का ये किरदार,
तूने खास कर दिया। 🙏
#huzoor

-


19 MAR 2018 AT 12:46

जब जब इस चकाचौंध की तरफ बढ़ता हूँ,
तो अकेलेपन का अहसास भी बढता जाता है।
क्योंकि जशन का साजो-सामान तो बहुत है,
मगर मुबारक देने वाला चेहरा कहीं गुम है।

-


20 APR 2018 AT 10:58

Underestimate me!!
It'll be Fun

-


7 MAR 2018 AT 20:19

पहले तुम्हें याद करके
गाने सुना करता था,
अब तो गाने सुनकर भी
तुम्हारी याद नहीं आने देता।

-


15 MAY 2018 AT 21:52

Always keep your
Growth Game Strong.

-


20 JUN 2019 AT 23:50

आज कल के इश्क़ से,
परहेज ही अच्छा है।

इश्क़ करने वालों का,
दिल ही कच्चा है।।

अधूरी होगी....
या बनेगी मुकम्मल दास्तान।

सच तो ये है,
इश्क़ के सफर में।
आज के दौर में,,
कोई नहीं सच्चा है।

-


31 MAR 2019 AT 15:17

तेरी रूह से जुड़ा हूँ मैं,
जुड़ा ही रहूँगा।
पर तेरे इंतजार में,
निकम्मा हो जाऊं,
इतना बेगैरत भी नहीं।

-