आई तुझपे जरा सी भी जो आँच ..
तो जख्मी मेरा सारा जहाँ होगा....
जन्नत से भी ज्यादा हँसी वो जमी होगी
मेरा गुरूर
मेरा तिरंगा🇮🇳 जहाँ होगा....!!
अपनी सर-जमीं के लिए
मैं मिट भी जाऊं तो गम नहीँ....
"मेरी बेटी का तो कफन तिरंगा बना था.."
मेरी माँ❤️का ये एक लफ्ज़ मेरी रूह का सुकून होगा....!
-
19 DEC 2018 AT 20:56
15 FEB 2019 AT 9:06
कहीं उस बूढ़ी माँ का सहारा टूटा है
तो किसी पतिव्रता का सिंदूर छूटा है
पापा की याद में वो अपने, आज आँख भिगोया है
तो किसी की आँखे सूख गईं, दिल अन्दर-अंदर रोया है-
15 JAN 2019 AT 19:35
1 JAN 2019 AT 8:43
30 DEC 2018 AT 10:20
जाग जाता है, एक नन्ही-सी आहट से वो गरीब..!
ऐ खुदा! उसके घर में लड़की तो है, पर दरवाजा नहीं।।-
7 FEB 2019 AT 13:19
आज Rose Day है और
मेरे Rose का पता ही नहीं,
हर Rose से गुज़ारिश है..
कि हर रोज़ दुआ करना,
कि मेरा Rose, किसी रोज़
..मुझे मिल जाये ♥️-
29 DEC 2018 AT 10:15
बेटियाँ भी बाप के आँखों में, छुपे ख़्वाब पहचानती हैं।
फिर भी न जाने दुनिया, उन्हें ही क्यों पराया मानती है।।-
2 FEB 2019 AT 22:25
" सोना मत, उसका मैसेज...
बस आता ही होगा! "
...इसी उम्मीद में सुबह हो जाती है।-
14 JAN 2019 AT 10:25
खुद की तारीफ़ करके, क्यों करना कोई भूल।
महक तो खुद ही बता देगी, कि कौन है फूल।।-