Dear MI,
-
13-15-17 & now again its 19 & here they are😊
Remember the name MI💙-
तुझमे ढलते ढलते
मैं खुद को भूलने लगी थी!
इंतज़ार महज़ एक बहान था
तुमको वक्त के साथ अब समझने लगी थी!
माना ज़ालिम है यह ज़माना बहुत
तुम्हे ज़माने से अलग मानने लगी थी!
वजह तो कुछ भी नहीं था मगर
मैं बेवजह ही तुम्हे चाहने लगी थी!
पर जो हुआ चलो अच्छा ही हुआ,
इस झूठे सपने से तुमने मुझे जगा तो दिया!
कौन हूँ मैं, यह मुझे बाता तो दिया!-
Mumbai Indians are hot af.
It’s a brand name on it’s own.
Just like MI-
सब वक्त का खेल है साहेब ...
किसीको हीरो सा कीमती बनाया तो,
किसीको मिट्टी मे मिला दिया!
नज़रों को भाया तो मोहब्बत हुआ,
वरना नफरत करने का वजह बना दिया!-
तुझसे जोड दु अपने जीवन की डोर,
जो तू आये मेरी ओर।
कर दु तुझ पर अपना सब कुछ कुर्बान,
बन राधा मै कर दु एक नये प्रेम का निर्माण।
( #mi-ku)-