QUOTES ON #MERI_MAA_KE_LIYE

#meri_maa_ke_liye quotes

Trending | Latest

Palke jhukaye,
Apane ansuwo ko
chhupaye baithi hai wo.
Na Jane kitne sawal
apne khamosiyo me
chhupaye baithi hai.
En abhushado me na
Jane kitane chot
chhupaye baithi hai wo.

-


12 AUG 2021 AT 19:31

माँ

दुनिया जिसको कहती माँ जब रोते तुम तो आशु पोछती
कितना भी झूठ बोलो तुम सब कुछ जान लेती और फिर भी ना कुछ कहती
जब भी भुख लगती तो खाना देती

हर तरकी मै दुआ करती रात दिन जिसके लिए मरती
अपनी निंद हमे देती हमारे गम हमसे ले लेती
जब कभी बाहर जाते तो फ़िक्र करती लोट कर आने तक सलामती की दुआ करती

ऐसी सब की माँ होती ❤

-


9 JUL 2018 AT 11:18


"माँ"
तुझसे है,
मेरी पहचान।

-


13 MAY 2020 AT 9:56

🍃🍃🍂💐🍃🌱🌿☘🍀🎍

Happiness is not the absence of problems it's the ability to deal with them

🙏🙏

-


13 MAY 2020 AT 9:53

🍃🍂🍀☘🌴🌲🎋🌷


ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो....
पर भगवान की "कृपादृष्टि" से बड़ी नहीं हो सकती!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏🙏

-


13 MAY 2017 AT 20:07

जिक्र हुई उन बात की,
जो बातें थी पुरानी,
हुई जो गलतिया मुझसे,
बन गई जिंदगी की निशानी,
सुधारने की कितनी भी कोशिश,
बन गई वो हर बुरे काम की कहानी।

-


20 AUG 2021 AT 14:16

"दिल में था जो आज लबों पे आया है
मेरी माँ तूने ही तो मुझे जीना सिखाया है,"

अब नहीं करना मुझे कुछ ओर
बस तेरे आँचल में सर रखकर सोना हे
क्योकि " माँ "
अब सिर्फ तेरी गोदी ही मेरा बिछोना हे,

"दिल में था जो आज लबों पे आया है
माँ तेरा चहरा आज फिर मेरे खाब्बों में आया है"

-