QUOTES ON #MEDIAPERSON

#mediaperson quotes

Trending | Latest
30 MAY 2020 AT 11:05

हम सड़कों पर हैं, हमें कोई शौक नहीं मौत से लड़ने का ना ही उससे हमारी कोई पुरानी दोस्ती है। लेकिन, हर सच्ची जानकारी को सही समय पर बताना हमारा फर्ज और जिम्मेदारी है। लोग कहते हैं पत्रकारिता से अच्छी और पत्रकारिता से बुरी चीज कुछ है ही नहीं। दरअसल, यहां ना तो कोई अपना है न तो कोई पराया। हर किसी की आवाज को उठाने के लिए हमने कलम उठाया है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को फिर से मजबूत बनाने की वादा निभाया है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐

-