तेरा चेहरा तो आसमान में चमकते उस चाँद की तरह है
जिससे देखने से मेरे दिल को सुकून मिलता है।-
10 OCT 2020 AT 17:53
12 JUL 2020 AT 15:22
इश्क़, मोहब्बत, दर्द और शायरी,
सब मुझमें रहते हैं।
अजीब इत्तेफ़ाक़ है,
हम लखनऊ में रहते हैं।-
30 AUG 2020 AT 16:15
अब मैं बदल गया हूं ,
अब जो तेरी याद आए,
तो सुट्टा की जगह पेंसिल उठा लिया करता हूं!
और यूँही तेरी तस्वीर बना दिया करता हूं।-
15 MAY 2020 AT 16:11
वो दिल ही क्या जो तेरे लिए दुआ न करे,
तुझे भूल के जियूँ ये ख़ुदा न करे,
रहें तेरी यादें मेरी ज़िंदगानी बन कर,
अब ज़िंदगी ही दगा दे जाए तो हम क्या करें।-
23 APR 2020 AT 18:05
Wish we'll meet again,
Not when we're ready
but when it's meant to be.-
1 FEB 2020 AT 13:18
यूँ हर किसी के तस्सवुर से पलकों का झुकना नहीं रुका करता
आखिर कुछ उस्सूल इनके भी हैं।-