ये दिल टूटा भी इतने सलीके से
की साला हर एक टुकड़ा उसी की मोहब्बत
में मसरूफ हैं।-
Use #marooniyat an... read more
इस ज़िंदगी की राह में खुश होने से पहले रोना पड़ता हैं,
और जो जिंदगी में बहुत कुछ पाना हो तो
पहले बहुत कुछ खोना पड़ता है।।।-
मेरे हाथों में तुम्हारी छूअन सी रह गई है
मेरे बाहों में तुम्हारी महक सी रह गई है
मेरी ज़िंदगी में तुम सैलाब सी आयी
मेरी कविता तो ले गई पर जज़्बात पीछे छोड़ गई।
-
Tum pass nahi kya ye kaafi nahi dil dukhane ko,
Jo tum khwabon me bhi aajate ho.
-
किसी शख्स से कितनी मोहब्बत की जाए
कि खुदा उसका हाथ तुम्हारे हाथ में रख दे?-
किसी और की अमानत को कब तक अपना
बनाने की कोशिश करोगे,
एक दिन तो उसे चले जाना ही था।-
It's never the one who said NO.
It’s always the one who invested love and emotions even after listening
and knowing the NO.-
मैंने हम दोनों की साथ वाली
तस्वीरों को खुद से जरा दूर ही रखा है
फेसबुक इंस्टाग्राम के जमाने में मुझे खत वाली
मोहब्बत करना आता है
और मैं थोड़ा पुराने ख्यालात का हूं दोस्तों
मुझे इश्क करना तो आता है पर
MOVE ON करना नहीं आता है।-
तेरे साथ मुझे एक दिन कुछ ऐसा चाहिए
मौत खड़ी हो दरवाजे पर और मैं बोलूं
रुक मुझे मेरे महबूब से एक आखरी विदाई चाहिए
जिंदगी भर के लिए ना सही पर अपनी मौत पर
मुझे मेरा महबूब मेरे पास चाहिए
तेरे साथ मुझे एक दिन कुछ ऐसा चाहिए।
-
I didn't want to let her go but I knew I had too. Don't get me wrong, letting her go didn't mean i stopped loving her because I still do and keep loving her.
I just did what was best for both of us, we would have ruined each other's life.
Sometimes I wish things would have worked out differently. Maybe if I had met her under different circumstances, maybe at a different time or a place things would have worked out, who knows.
And I know it's been so long since i last saw her but It feels like nothing has changed.
When I look at her pictures I still try to find myself in her eyes, I still melt at her charming face and in those sweet smile.
Letting her go is slowly destroying me, but I know that holding on would have killed me.-