पर जब एक साथ छोड़ दें
तो दूसरा ही साथ देता है-
तुम्हारे बाद जिंदगी इस कदर हो गई है
दिन में काम से फुर्सत नहीं मिलती और
रात तुम्हारी यादों में निकल जाती है |-
Chod du tujhy Or nikal jau akela par yeah mumkin nahi
Tumhe rulao Or khud khush ho jau par yeah mumkin nahi
Tujhay kabhi bhul jau or kisi Or ka khyal dimag may lau par yeah mumkin nahi
Tujsay juda hokar may akk vi pal sakun say rha pau par yeah mumkin nahi
-
ख्वाबों के नगर में अक्सर धोखे ही तो मिलते हैं
जो जिंदगी में नहीं मिलते वहां पर वो भी तो मिलते हैं-
कहां से सीखी है यह चलाकिया
बचपन से ही ऐसे हो जा
फिर लोगों ने बना दिया-
लोग पूछते हैं अक्सर तू टूटा हुआ फोन क्यों रखता है
लोग पूछते हैं अक्सर तू टूटा हुआ फोन क्यों रखता है मुरसद क्या बताऊं इनको उनके पुराने मैसेज
पढ़कर दिल को सुकून जो मिलता है-
एक ज़मीं मेरी भी है चलो तुम्हें वहां ले चलूं
ले चलूं और तेरी हर एक ख्वाहिश पूरी करूं
अपने हिस्से का आसमान तेरे नाम करूं और
उस छोटी सी दुनिया में तेरे पूरे सब अरमान करूं-
Jab jab raat ki tanhai hoti ha
Teri yadd may ankho ki safai hoti ha
-
Phul mile ya kaate
Ab tu pyar kary ya danty
Hamy sang tumhary hi rhana ha
Tery samny hi hasna ha
Tery samny hi rona ha
bas tum say juda kabhi nahi hona ha
-
दिल फूल है हमारा और आप भवरे निकले
आपने जिंदा रहने के लिए पता ही नहीं
कितने हम जैसों के घर है लुटे
फिर भी हमारी शिद्दत तो देखो
तुझे जिंदा रखने के लिए
हम ही तो हैं हर बार टूटे-