Kamal Garg   (Sunami shayar)
6 Followers · 14 Following

Broken
Joined 27 April 2019


Broken
Joined 27 April 2019
1 MAY 2021 AT 0:01

वो क्या जाने हम पर क्या गुजरी है
उनकी तो हर रात चैन से गुजरी है
तुमको लगता है बड़ी आसान है मेरी जिंदगी
जरा पास आकर देखो दिन इंतजार और रात बस उम्मीद में गुजरी है

-


28 APR 2021 AT 8:47

तुझको भूलने के लिए अब गैरो को अपनाता जा रहा हु
जरा देख आकार आखिर कैसी मैं जिंदगी बिता रहा हु
झूठ शराब शबाब किस किस का सहारा नही लिया
देख तेरी दूरी में मैं कैसे खुद को गिराता जा रहा हूं

-


6 FEB 2021 AT 21:48

गमों के झूले में यूं झुल चुका हूं
तेरे जाने का सच मै कबुल चुका हूं
अब अगर तुम रूठे हो तो बस रूठे ही रहना
तूम्हे मनाने का हुनर मै भूल चुका हूं

-


22 NOV 2020 AT 14:27

अक्सर अपनो से दगा कर जाते है लोग
गुनाह करके फिर बिखर जाते है लोग
कुछ तो गलती तुमने भी की होगी शायद
आखिर यू ही नहीं नजरो से उतर जाते हैं लोग
Kamal Garg

-


17 NOV 2020 AT 1:17

मुझें भुलाने की हर इक वजह तू रट गया होगा
तेरा वो वक्त जो मेरा था अब गैरो मे बट गया होगा
तुझसे पहली मुलाकात की खुशबू अब तक मेरी सांसो मे है
मुझे यकिन है मेरा चहरा तक तेरे जहन से हट गया होगा
Kamal garg

-


11 NOV 2020 AT 9:35

हमसे ज़रा उम्मीदों को कम रखना तुम
दुखो को झेलने का भी ज़रा दम रखना तुम
हम दिलजले आशिक है तुम्हे भी चोट पहुंचाएंगे
हमसे रिश्ता रखने से पहले ज़रा आंखो को नम रखना तुम

-


9 NOV 2020 AT 20:41

ਤੇਰੀ ਯਾਦ ਆਈ ਤੇ ਪੀ ਲੈਨੇ ਆਂ
ਦੋ ਪਲ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਦੇ ਜੀ ਲੈਨੇ ਆਂ
ਅਸੀ ਦਰਦ ਵੰਡਾਉਣ ਨੂੰ ਲਿਖਦੇ ਆਂ ਸਜ਼ਣਾ
ਅਸੀ ਦਰਦ ਵੰਡਾਉਣੇ ਆ ਤਾਂ ਤੇਰਾ ਕੀ ਲੈਨੇ ਆਂ

Kamal garg

-


8 NOV 2020 AT 12:16

अपने इश्क की ये कैसी कीमत चुका रहे है
लाखो दर्द है फिर भी उसकी यादों में मुस्कुरा रहे हैं
बस एक दफा इश्क भरी निगाहों से देखा था उनको
उस इक खता की सजा हम अब तक पा रहे हैं

-


1 NOV 2020 AT 19:05

पहले बिखरा सा था मैं पर सवर गया तेरे आने के बाद
गमों भरी महफिल भी महकाती थी तेरे मुस्कुराने के बाद
तुम कहती थी के जी लेते लोग इक दूजे के साथ के बिना
फिर क्यों आखिर ये दिल जीना नहीं चाहता तेरे जाने के बाद

-


25 OCT 2020 AT 22:31

उसने हमसे पूछा आखिर क्या तुम किए जा रहे हो
बस उसे पाने की ज़िद में यूं जिए जा रहे हो
के प्याला ज़हर का है या शराब का इतना भी होश नहीं तुमको
बस जाम होठों से लगाए पिए का रहे हो
Kamal garg

-


Fetching Kamal Garg Quotes