तुम्हारी तारीफ़ को अल्फाज़ नहीं हमारे पास ,
किसी मुलाकात में बताया तो होता ...
क्या खता हुई हमसे,
जो आज......
आप ही नहीं हमारे साथ 😓-
मेरे लफ्जों को कम ही पड़ा करो
मैं लहजा हूँ टूटे लोगों का ....!!
🥀🥀💔-
वो तीसरा शख्स ,
कितना ख़ुश नसीब
होता है ना जिसे ,
बिन मांगे वो सब
कुछ मिलता है ,
जो हमे दुआओं में,
मांगने पर भी नहीं
मिलता ......!!
🥀🥀💔-
गर ख्वाहिश जिद से जुनूँ बन जाएँ ,,
तो उन्हें पूरा करना भी मक़सद बन जाता है ।।
@Amrita Chauhan-
हम तो फ़ना हो गए तेरे इस चेहरे पर
न जाने उस आइने का क्या हस्र होता होगा ।।
@ Amrita Chauhan-
मैं उलझता रहा ....
कभी तुम्हारी आंखों में ,
कभी तुम्हारी बातों में,
और तुम हमेशा ...
सुलझाती रहीं मुझे
अपनी जुल्फों की तरह //
-
तेरी बातें अधूरी लगतीं हैं
कुच्छ तो बदला है.....
आजकल ......
तुमसे कीं मुलाकाते भी
अधूरी लगतीं हैं ।।
🥀🥀💔-
तुझसे गले लगकर
मुझे आँसू बहाने है....
कई किस्से सुनाने है
कई राज बताने हैं
तेरी बाहों में सिमटकर
कुछ लम्हे बिताने हैं....
जिंदगी पास तो आ
तुझे गले लगाकर
मुझे आँसू बहाने हैं....
🥀🥀💔-
Agar koi hme padh pata
to yakinan ro pdhta....
@ Amrita Chauhan-