अक्सर अधूरी छूट जाती हैं ......
@Amrita Chauhan
-
#ख्वाबीदा_✍ ( ख्वाबों मे )
#amrita_chauhan_writes 🖋
💠 Navodayan
💠 co... read more
आज कुछ लिखूंगी सोचकर
बड़े अदब से कलम उठाई मैने
लेकिन गहराइयों के अनंत को छूते
मेरे मनोविकार.......
शब्दों का रूप न ले पाए ।
@अमृता चौहान-
Raj-e-mohabbat tumko batadoo
Tum kaho to........
Dilo Jaan tmpe lutadu
Tum kaho to ........
Tark-e-mohabbat zamane ko samjhadu
Tum kaho to ........
Maktab-e-ishq me tumko bithadoo
Tum kaho to ........
Lafz-e-mohabbat padkar sunadoo
Tum kaho to........
Izahar-e-mohabbat abhi kardu
Tum kaho to ..........
@Amrita Chauhan-
जिंदगी में मनचाहे रिश्ते बानलो
लेकिन, आखिर में खुद के लिए सिर्फ तुम खुद हो!!
😶😶-
चलो अकेले ही चलते हैं........
जिंदगी में हमदर्द कुछ खास न मिले !!-
मोहब्बत की दावेदारियां करने वाले
आज मोहब्बत के हाथों मारे गए !!
- अमृता चौहान
-
उस बंद अंधेरे कमरे में
एक अरसा मैंने गुजारा है ,
जहां लकड़ी की एक कुर्सी है
और जंग लगा दरवाजा है ,
कुछ ख्वाहिश हैं......
कुछ यादें हैं..........
एक मंजर बेहद प्यारा है ,
उस बंद अंधेरे कमरे में
एक अरसा मैंने गुजारा है ।।
@अमृता चौहान
-
मुझसे पूछो की पहाड़ों की ऊंचाइयों से
क्या दिखाता है........
मेरी जान बस तू नहीं दिखाता
सारा जहां दिखाता है .........
*अमृता चौहान*-
कई उलझनों तले दबी एक मुस्कुराहट........
एक मुद्दत से हंसते हुए देखा नहीं जिसको किसी ने
यकीनन.................
एक जिम्मेदार चेहरा होगा किसी परिवार का !!
-