QUOTES ON #MAHODAYA

#mahodaya quotes

Trending | Latest
15 JUL 2018 AT 13:55

वो कहते है कि, दिल में रहते है
पर दिल क्या कहता है कभी सुन नही पाते

-


14 JUL 2018 AT 21:29

जितनी गुस्ताखी करना है कर ले
टूट के बिखरना,
ओर बिखर के भी महकना
मुझे आता है।

-


14 JUL 2018 AT 19:46

हर वक्त तेरे ख़याल से मुँह फेरते रहे
पर फिर भी,
तेरे ही साये पर अपनी रुह बिखेरते रहे।

-


13 JUN 2018 AT 22:24

मेरे वक्त पर ,तेरे वक्त का ना होना
सब कुछ बया कर जाता है।

-


7 JUN 2018 AT 16:41

मोहब्बत मिल जाती तेरी तो सवर जाते हम
जो ना मिली है आज तभी तो बिखर जाते है
हम

-


15 JUL 2018 AT 17:54

बेशक ! ये सिंदूर हमे जोडता है ,
पर इसमें मर्जी तुम्हारी और,
इजाजत मेरी होती हैं।

-


18 NOV 2022 AT 23:12

मैं बस इतना चाहती हू तुमसे !

जब भी , प्रेम की बात आए ,
तुम्हारे मन में मेरा खयाल आए .

-