Ankita Mahoday  
48 Followers · 45 Following

Joined 7 June 2018


Joined 7 June 2018
15 MAR 2024 AT 1:04

प्यार के परिणाम का जब ,
हम दोनों में बंटवारा हुआ -

उसके हिस्से सुकून आया ,
मेरे हिस्से जागती रातें !!!

-


3 JAN 2023 AT 23:29

कौन से चार लोग !!!
यह वही चार लोग हैं ना ,
जो अर्थी से उतारकर लकड़ी पर लेटा देते हैं , और हाथ मुंह धो कर अपने घर निकल जाते हैं ।

-


10 DEC 2022 AT 21:04

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है ,
और एक लम्हा है जो तेरे बैगर गुजरता नहीं।

-


18 NOV 2022 AT 23:12

मैं बस इतना चाहती हू तुमसे !

जब भी , प्रेम की बात आए ,
तुम्हारे मन में मेरा खयाल आए .

-


2 AUG 2022 AT 14:51

I love the person not personalities
coz
personality become change

-


29 JUL 2022 AT 12:25

रिश्ता टूट सकता है
सम्हाल लोगे ना !
वक्त कभी नही मिलेगा
तुम निकल लोगे ना !

-


5 JUL 2022 AT 12:55

तेरा होना मेरा खयाल
तेरा इश्क मेरा गुमान
मन में बसी तस्वीर है
लकीरों की तकदीर है
तेरी चिंता मेरा एकलौता काम

-


28 SEP 2021 AT 23:45

किसी दिन खुद को छोड़कर बस मेरा होके आना
तुम्हे हाल-ए दिल बताना है ,
वो नहीं जो दिख रहा है
वो ,,,जो सच हैं।

-


18 AUG 2021 AT 13:30

तेरी जीत का आसमां अभी बाकी है ,
कुछ कर दिखाने का अरमान अभी बाकी है ।
दिए हुए तेरे नाम की पहचान अभी बाकी है ,
कुछ कर दिखाने का अरमान अभी बाकी है ।

-


18 AUG 2021 AT 13:26

तू इश्क़ मेरा , जान है
तेरे बिन बेजान मै !
तू शब्द मेरा , पहचान है
तेरे बिन अनजान मै !

-


Fetching Ankita Mahoday Quotes