QUOTES ON #M_RWRITER

#m_rwriter quotes

Trending | Latest
16 JAN AT 22:59

तुम्हारे दीदार की ख्वाहिश कुछ ऐसी है,
चाय की तलब लगी सीने में जैसी है।☕

-


6 DEC 2024 AT 21:18

वो सूफ़ी सी लड़की पसंद आ गई,
मैं काफ़िर सा लड़का किधर जाऊँ अब।।

-


29 NOV 2024 AT 21:46

तुम कहो तो मैं तुम्हारा चाँद बन जाऊं,
हो स्वीकार तो मैं तुम्हारा कोई गहरा राज बन जाऊं,
प्रेम की परिभाषा बन तुम्हारा श्रृंगार बन जाऊं,
जो अपनी आँखों में बसाओ तुम तो मैं तुम्हारा अधिकार बन जाऊं ।
तुम कहो तो मैं तुम्हारा चाँद बन जाऊं।

-


2 FEB 2024 AT 21:35

जितनी भी तारीफ करूं ,
कम है तुम्हारी सादगी के आगे।।

-


29 NOV 2024 AT 21:16

यूं मुस्कराने की कला नहीं आती,
कुछ ग़मों को दिल से लगाना पड़ता है।।

-


13 NOV 2024 AT 21:32

"इज़हार करु, क्या तुम हाँ करोगी"

अनुशीर्षक में पढ़े👇🏻

-


18 NOV 2024 AT 23:54

"एक पिता के मन के विचार"

उसके विचारों से मै जुड़ा हूं,
खुद से मै उसके लिए लड़ा हूं,

लड़खड़ा जाता हूं अक्सर मैं
पर उसके साथ परछाई सा खड़ा हूं,

वो अक्सर रूठ जाता है मुझसे,
अपनी जिदों पर ही वो चला है,

उसके तीखे व्यवहार से मै जुड़ा हूं
उसके लिए मैं खुद से ही लड़ा हूं।

#m_rwriter

-


8 OCT 2024 AT 19:34

तारीफों के पुल अक्सर डगमगा जाते है,
हकीक़त के पन्नों की जहां बात आती है।

-


1 APR 2024 AT 18:28

गैरो की फटी जेभें तो सबको नजर आती है,
कोई अपने गिरेबान को देखता तक नही।।

-


29 JAN 2024 AT 1:24

असफलता से डरकर,
सफलता के ख्वाब नही बुनें जाते।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

-