तुम्हारे दीदार की ख्वाहिश कुछ ऐसी है,
चाय की तलब लगी सीने में जैसी है।☕-
"याद है"
उसका सजना सँवरना मुझे याद है,
मेहँदी का रंग उसके हाथों का कंगन याद है
कानों के झुमके उसका वो माँग टीका याद है,
सुर्ख होठों पर उसके जँचती वो मुस्कराहट याद है
कलाइयों की चूड़ियाँ पैरों की उसकी वो पाज़ेब याद है,
नाक की नथ उसके बंधी जुल्फों की वो एक लट याद है
माथे की वो छोटी बिंदी उसकी सादगी याद है,
चंचलता मन की सारी उसकी शरारतें याद है
चीनी सी घुल जाए बातें उसका वो गुस्सा याद है,
मुस्कराहट लिए जो फिरती उसके आँखों के आँसू याद है
राधा का रूप लिए ,मन में वास करती वो "पागल"
सादगी पसंद लड़की ,उसका सजना सँवरना मुझे आज भी याद है,
#𝕴𝕿𝕬𝖂𝕾-
"याद है"
उसका सजना सँवरना मुझे याद है,
मेहँदी का रंग उसके हाथों का कंगन याद है
कानों के झुमके उसका वो माँग टीका याद है,
सुर्ख होठों पर उसके जंंचती वो मुस्कराहट याद है
कलाइयों की चूड़ियाँ पैरों की उसकी वो पाज़ेब याद है,
नाक की नथ उसके बंधी जुल्फों की वो एक लट याद है
माथे की वो छोटी बिंदी उसकी सादगी याद है,
चंचलता मन की सारी उसकी शरारतें याद है
चीनी सी घुल जाए बातें उसका वो गुस्सा याद है,
मुस्कराहट लिए जो फिरती उसके आँखों के आँसू याद है
राधा का रूप लिए ,मन में वास करती वो "पागल"
सादगी पसंद लड़की ,उसका सजना सँवरना मुझे आज भी याद है,
#𝕴𝕿𝕬𝖂𝕾-
तुम कहो तो मैं तुम्हारा चाँद बन जाऊं,
हो स्वीकार तो मैं तुम्हारा कोई गहरा राज बन जाऊं,
प्रेम की परिभाषा बन तुम्हारा श्रृंगार बन जाऊं,
जो अपनी आँखों में बसाओ तुम तो मैं तुम्हारा अधिकार बन जाऊं ।
तुम कहो तो मैं तुम्हारा चाँद बन जाऊं।-
यूं मुस्कराने की कला नहीं आती,
कुछ ग़मों को दिल से लगाना पड़ता है।।-