QUOTES ON #LOVEDOCTORZZ

#lovedoctorzz quotes

Trending | Latest
4 JAN 2020 AT 15:51

आंखें झुकी झुकी सी हैं,
माथे पर शिकन छुपाए लगते हो,

सच में ख़ामोश बैठे हो रूठ कर हमसे,
की आने वाला तूफ़ान दिल समाए बैठे हो!

-


28 APR 2020 AT 10:54

खामोशियों की परवाह नहीं,
बेचैनियों का ज़ख्म है,

गर मोहब्बत नहीं उनसे,
फिर ये किस बात का गम है!

-


16 MAR 2021 AT 13:00

They fullfill all my wishes,
Beyond there limits just to make me happy!

-


4 JUN 2020 AT 12:46

रहबर हूं दर पर तेरे,
कोई आतिश तो करदे,

और तमन्ना है फना होने की, तुझमें ए खुदा,
तू छू कर हमें, अपना हमनशीन कर ले!

-


9 APR 2020 AT 9:35

मजबूरी नहीं जस्बात होने चाहिए,
वक़्त और मौसम की न कोई बात होनी चाहिए,

याद करें हम जिनको यूं ही,
तीन चार खास ऐसे यार होने चाहिए!

-


26 DEC 2019 AT 18:45

दूरी का एहसास नहीं बचा,
बस तेरा रूठ जाना याद है,

बातें तो होती हैं यारों की महफ़िल अब भी में तेरी,
पर मेरे दिल में तू बेवजह एक राज़ हैं!

-


4 JUN 2020 AT 13:16

मैं मोहब्बत लिखुं या इबादत लिख दूं,
खुशियां लिखुं या सलामत लिख दूं,

या पैगाम लिख दूं उस बेजुबां के लिए,
की मसीहा समझा था जिसे उसने,

वो आदमी हैवान हो गया है,
और इंसान न रहा अब वो शैतान हो गया है!

-


28 APR 2020 AT 9:46

जिंदगी मिली है नसीब से,
बस एक प्यारी सी मोहब्बत भी हो जाए,

अब क्या भरोसा है जिंदगी का भी,
आज खुशनुमा है कल खफ़ा हो जाए!

-


16 MAR 2021 AT 15:32

खामोशियों में सिमट गया,
बेपरवाहीयों से बिखरा हूं,

अफसोस दूर होने का नहीं ज़माने से,
दर्द ज़िन्दगी से नज़रें चुराने में है!

-


14 JAN 2020 AT 21:42

तमन्ना हमारी भी कुछ आम नहीं है,
हर पहलू इत्मीनान से देखा है,

और ज़माने कि नादानी पर अब मुस्कुरा देते हैं,
अकेले हैं तेरे शहर में फिर भी कभी कभी कुछ गुनगुना लेते हैं!

-