QUOTES ON #LIKHDALOKALAMTODKE

#likhdalokalamtodke quotes

Trending | Latest
27 SEP 2020 AT 17:06

वक़्त की उम्दा कलाकारी रही होगी ओर कुछ नही ,

वरना दिल की बातों में आना मुनासिब नहीं था ,

जानते थे वो सब के , मरवाएगा ये इश्क़ एक दिन ,

मगर बढ़ाकर कदम पलट जाना वापिस ,

परवानों के किरदार के लिए वाज़िब नहीं था ।

-


9 JUL 2020 AT 1:22

ना तो अब तू है कहीं , ना ही तेरी कोई ख़्वाहिश है ,
बस मैं हूँ , ये वक़्त है , और इस वक़्त से मेरी आजमाइश है ।

-


21 NOV 2020 AT 0:09

आएंगे दौर कैसे भी , जमीर की थामे कमान रखना ,
वो है ऊपर , सब देख रहा है , बस तू ध्यान रखना |





-


8 SEP 2020 AT 20:59

परेशान कभी परेशानियों से नही होता मैं ,
बस हमें मेहरबानियों से परेशान न करा कर ।

-


20 NOV 2020 AT 23:44


सब कुछ है पास मेरे , मगर अब कोई आस ही नहीं है ,
बस यही बात है कि तू अब मेरे लिए खास ही नहीं है |

-


18 MAR 2023 AT 0:55

वक़्त है कि पंछियों को घोसलों अब निकल जाना चाहिए ,
भोर हुई के काफिलों को मंजिलों की ओर चल जाना चाहिये ,
छंटने के बाद बादलों के , दिख रहा है आसमाँ साफ साफ ,
फिजाएं कह रही है की अब मौसम को भी बदल जाना चाहिए

-


4 JUN 2021 AT 23:21

लबों पे जो आएगी शिकायत , तब भी नहीं कहेंगे ,
ख़यालों ने बगावत कर ऐलान कर दिया ,अब तुम्हारे बगैर रहेंगे ।

-


16 MAR 2021 AT 22:37

कहाँ हूँ मैं ? के मुझको ढूँढती खुद मेरी नजर है ,
ना पवन को ,ना अम्बर को ,न ही परिंदो को कुछ खबर है ,
हर चीज़ घर कर चुकी है जहन में जो गैरजरूरी है ,
बस एक सुकून है जो भटकता अब दर बदर है ।

Copyrights@jtnowwrites #jtsharmaa

-


21 NOV 2020 AT 0:01


या तो डूबेंगे या तैरके पार उतर जाएंगे ,
अब या तो जियेंगे या फिर गुजर जाएंगे |


-


20 NOV 2020 AT 23:52


जब भी मिलोगे आलग नजर आऊंगा ,
हर रोज एक नया किरदार निभाता हूँ |

-