QUOTES ON #LIGHT

#light quotes

Trending | Latest
30 JUN AT 13:12

.....

-


29 JUN AT 18:19

बत्ती बुझा के ... Shh 🤫......
बैठ गया है।
जाता क्यों नहीं ??
फिर मैं अपने इकलौते सवाल में
उसे तसल्ली से खो पाती ...
"जाना जरूरी था क्या ???"
Written by:
- अदिती sm अग्रवाल
( skaa🪔)

-


29 JUN AT 18:11

काले में से अपना सफेद छाना है हमने।
अब आपसे ये किसने कहा ??
की काला बुरा और सफेद अच्छा।
Written by
- अदिती sm अग्रवाल

-


29 JUN AT 17:58

काले में से अपना सफेद छाना है हमने।
अब आपसे ये किसने कहा ??
की काला बुरा और सफेद अच्छा।
Written by
- अदिती sm अग्रवाल

-


29 JUN AT 17:31

"शायराना" :

दर्द का आलम कुछ यूं था फिदा
हमपर बतौर कलमकार ।
कि नोंक हटाई तो कई दफ़ा
मेज़ पर से ... मगर
एन वक्त पर मुकर गई
हर बार ।
कहती है :
" पकड़ थोड़ी ज्यादा ही ढीली है"।
Written by
- अदिती sm अग्रवाल

-


29 JUN AT 17:16

"शायराना "

कैसी कशिश है ?
कैसी कशमकश है ।
कैसी कशिश है ... कैसीss कशमकश है।
चल दिए नंगे पांव फिर ..
कांटो भरी राह पे।
महंगी पड़ी गुलाबों की चाहत ,
कर गई तबाह हमें।
- अदिती sm अग्रवाल

-


28 JUN AT 23:07

Anger & Depression are like dark curtains,it doesn't make you experience the light of love.

-


28 JUN AT 20:45

A star can shine on its own ✨

-



इंद्रधनुष
पानी की अपनी अलग ही शान होती है
छुपे रंगों की कभी इससे पहचान होती है

देखो श्वेत प्रकाश को
फिर पानी के विश्वास को
फिर दोनों की मुलाकात को

एक रंग छोड़ देता है
दूजा बस बटोर लेता है

और इसी कड़ी में बन जाता
फिर सतरंगी परिवेश
जा मरजानी के बावरे
खुद सुर, जन ओ हरिकेश l

-


26 JUN AT 10:36

shaayraana :
जब इश्क का ओहदा दर्द होने लगे ...
तो जान लेना हो चुका है।
और जब दर्द सफर से मुकाम
हो जाए
तो मान लेना कि
दिल शायरी हो गया है
और
अब ये शायरी ही हश्र है।
- अदिती sm अग्रवाल

-