कैसा होगा वो दीवाना भी न....❤️❤️
जो मुझे चाहता तो होगा पर बेचारा बोलने से घबराता होता....!!!❤️🙈🙈🤣😜😂🤪😂😝🤣😜😜😂🙈🙈❤️-
बहुत अंदर तक जला देती हैं
वो शिकायतें जो बयाँ नहीं होतीं..... $$$$$$-
अब सिर्फ़ मुझे खुश रह कर आगे बढ़ना हैं....
जिंदगी को जीना हैं
हंसना है रोना हैं
पर वापस उस पिंजरे में नही जाना हैं
हां अब मुझे प्यार दुबारा नहीं करना है.....!!!!😊🔥🔥😊
-
सहने की हिम्मत नहीं अब
फ़िर भी सहते ही जा रही हूं;
दिल ही दिल में अब मर मर कर जीती ही जा रही हूं....!!!!😕😕😩😩😓😓-
रोना शौख नहीं है मेरा....
पर क्या करूं ये आंसू रुकते ही नहीं हैं....!!!!😭😭🖤🖤😭😭-
अरे जाओ,
जान वो दे जो हमसे जलते हैं....😂😂
अरे हम तो शान से जिएंगे ....❤️😆❤️
क्योंकि हम तो हर रोज़ खिलते 🌹🌹हैं......!!!!😝😝❤️🧡💛💚💙💜🤎🤍♥️❤️😝😝-
मुझे इस आने वाले नए साल में किसी के प्यार कि नहीं
बल्कि एक सच्चे दोस्त की दोस्ती का इंतजार रहेगा।🤗🤗
-
ज़ख्म मेरे दिल पर लगाकर,
वो मरहम किसी और को लगाते रह गए,
बेरहम की बेरहमियत भी देखो ना...!
अपने आप को मेरे" दिल"के सामने ही किसी_ "और का कह"_कर चले गए....!👏👏🔥🔥
-
न जहन में अब वो हैं
और न ही उसे रहने देना चाहती हूं
दफा कर दिया है मैने उसे
अब वापिस लाना भी नहीं चाहती हूं.....!!!!🔥🔥💗💗🔥🔥-