हमेशा उसके पास जाना चाहे तू,
छोड़ गया वो तुझे सबके लिए,
तू भी तो हद करता है ,
सबको छोड़ कर सिर्फ उसके पास जाना चाहे तू.....!!!!😭💔🔥😫-
....broken heart ..
....Lafjh mere ehsash ki....❤️❤️❤️❤️ jo ... read more
बहुत ही ज्यादा प्यार करती हूं उससे यार पर कैसे समझाऊं उसे कैसे?😭😭
-
जज़्बात उसके लिए पहले से ज्यादा हो गई हैं...
पर कमबख्त करे भी तो क्या उसने मुंह ही मोड़ लिया है इस दिल से.....!!!!💔💔-
लड़कियां हारती नही....
कभी समाज हरा देती है तो कभी खुद के घर वाले....
कभी समाज का ये कहना हरा देता है की अरे,😠 लड़की हो तुम भूलो मत
तो कभी लड़की होने का एहसास हरा देता है तो कभी लड़का न होने की कमी ....
लड़की रोती हैं,खुद पर चिलाती है...
पर अमूमन कहती नही...
जताती नही....
हारती नही....
क्योंकि उसे पता होता है की अगर वो अभी हार गई तो उसके पीछे आने वाली उसकी बेटी हार सकती है,मां बाप हार सकते है....
इसलिए वो गिरती है ,उठती है, लड़ती हैं, झगड़ती है....
पर हारती नही....
हारती नही....!!!!!❤️✨💯✌️💪❤️-
धीरे धीरे ही सही पर....
उसके बिना जीना सीख रही हूं मैं ....!!!!☺️☺️✌️✌️-
अब बार बार दिल मुझसे पूछता है कि तूने उस इंसान से प्यार करके मुझे क्यों तोड़ा....!!!!😩💔💔😩
-
लौट आए अब वो तब भी बात नही करूंगी....
अब मर भी गई तब भी किसी से प्यार nhi करूंगी...!!!💔💔-
छुप छुप कर रोना आ गया....
चुप चाप रहना भी आ गया....
पर उसके बिना जीना नहीं आ पा रहा....!!!-
तोड़ने वाले ने तोड़ दिया मुझे....
अब बस जरूरत है तो खुद को फिर से जोड़ने की....💔💔🙂🙂-