QUOTES ON #KUCH_BAATEIN_ANKAHI

#kuch_baatein_ankahi quotes

Trending | Latest
18 AUG 2020 AT 9:55

वो आँखे.... वो चेहरा... वो मुस्कान....वो मासूम सी हँसी ....

कोई कैसे भुल सकता है वो सर्द होठो की नमी!

मुकम्मल ना हुआ तो ना सही,

पर एक बारी इश्क़ किया था हमने भी कभी!!!!

-


26 OCT 2021 AT 10:13

कुछ यादें इस साल की,
जो याद करने और महसूस करने मैं जिंदगी को और आसान बनाती हैं।
कुछ लाइनें शायरी के माध्यम से कहने जा रहे हैं।


✍️ना आसान है, कुछ रिश्ते
ना है, कुछ जिंदगी का एहसास
बेफिक्र सा रहता हूं, कहीं दूर सी वादियों में
हैं, लम्हा एक जिंदगी का किसी आसान रिश्तो से कम नहीं।।
बस बेफिक्र सा रहता हूं कहीं दूर की वादियों में।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

-


1 NOV 2020 AT 12:14





...

-


5 AUG 2020 AT 14:25

सब यह जानते हैं खुद को ही मार डाला हमने।
कोई बस यह नहीं जनता ऐसा क्यों किया हमने।

-


27 DEC 2021 AT 19:19

अधेरों की छांव में...

किसी के सपनों को,यू तोड़ कर जाना,
कितना अच्छा लगता है।।

फरियाद तो नहीं करते हम,
अपने दिल की फिर भी,
इसकी चाह हमेशा बनी रहती है।।

शांत रहते हैं, कुछ नहीं बोलते हैं,
बस यूं, ही
अंधेरों की छांव में वक्त गुजारते हैं।।

कैसा होगा, वह नजारा,
जिसमें हम नजर बहुत खूब आते हैं।।

फरियाद तो नहीं करते हम
अपने दिल की,
बस एक उम्मीद सी बनी रहती है।।

कोई सपनों में आकर मुझे ले जाए,
कही दूर, कही बहुत दूर वादियों में।।

जहां किसी का बसेरा ना हो,
वहां हम ही हम नजर आएं।।
बस हम ही हम नजर आए!!

-


14 MAY 2021 AT 19:03

सोचते है तेरे पास आकर कैसे रोशन
आपकी जात करे चाँद का चेहरा झील
सी आंखे समझ मे नही आता तुझको
देखे या तुझसे प्यार करे...!!❤️

-


3 JUN 2021 AT 18:16

जो लोग दिल के करीब होते है,
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते है...!!❤️

-


23 JAN 2021 AT 16:36

आंजान Bankar Mile The Ham
आज Dekho Jaan Ban Gaye Ho
💝✨

-


11 DEC 2020 AT 16:28

लो जी आ गए हम वापस मेरे यारों,
जिंदगी की अनकही कहानी, और दर्द का सैलाब लेकर,
कुछ बाते दिल की और कुछ बाते जहां की लेकर,
सागर से गहरी बाते और आसमान से ऊँचा हौसला लेकर,
कुछ पुरानी यादें और कुछ नई सोच लेकर,
ग़म के साये से खुशियों की दुनियां लेकर,
ख़्वाबों के शहर से उम्मीद का दीप लेकर,
लो जी आगए हम वापस, बहुत सारा प्यार लेकर.....

-


16 FEB 2021 AT 15:03

इज़हार-ए-मुहब्बत तो आँखे कर गई, धड़कन के रास्ते ये दिल मे उतर गईं,
बस बची आरज़ू उनसे मुलाकात की, तो वो भी पूरी ख्वाबों मे हो गई.....

-