है नमन उनको जो अपना सर्वस्व भूल गये..
है नमन उनको जिन ने पथ के शूल सहे..
जो रंग बसन्ती ओढ़ के माँ के प्रिय लाल हुए...
है नमन उनको जो हँस के मौत पे झूल गये।।
Salute_u #KPL'SPOETRY-
जिंदगी की धूप में यह फूल मुरझा जाते,
तेरी छाँव में अगर न होते।
ऊँचाइयों की उन बुलन्दियों को न छू पाते,
गर तेरे संघर्ष रूपी पर न होते।
जिसकी डाँट के पीछे सीख..;
ललकार के पीछे प्यार छुपा होता है,
वो नारियल सा सख्त...
Sweet & calm पिता होता है।
जिंदगी के कुरुक्षेत्र की हर रणनीति की...
को आपसे ही सीखा है पापा।
इस रोम-रोम में आप बसे हो,
"कपिल" का कण-कण है माँ-पिता आपका।।-
इश्क "सवेरे" वाला
जिस तरह सूरज आसमाँ में आ रहा है...
उस तरह मेरी जिंदगी में आओ न।
जिस तरह तारे आसमाँ में समा रहे हैं...
उस तरह मेरी रूह में समाओ न...आओ न...।।
#KPL'SPOETRY
-
इतनी साजिश क्यों कर रही है ए ज़िन्दगी...
कह दे न चाँद सिर्फ देखने के लिये ही होता है।
#KPL'SPOETRY
-
#जीना पड़ता है...।
पंछी को आकाश छूना है...
पंख फैलाना पड़ता है...
उड़ना पड़ता है।
सोने को गहना बनना है...
जलना पड़ता है...
संवरना पड़ता है।
पूरी कविता पढ़े caption में.....पढ़े जरूर-
मैं फूल हूँ, तेरी बगिया का...
चाहे जितना सींच,
जब थक जाए तो तोड़ मुझको;
अपनी ओर खींच।।
#KPL'SPOETRY-
माँ का लाल कितनी भी दूर हो,
जहाँ सोता है;
माँ तेरी दुआ,तेरा आशीष मेरे,
साथ होता है;
जब इस जिंदगी में कभी थक जाता हूँ,
तो सुकून मिलता है;
जब तेरी गोदी में सिर और सिर पर,
तेरा हाथ होता है।
@Love_U_माँ
#KPL'SPOETRY-
जिंदगी शतरंज की बाजी है..
चालें चलती रहती है,
'गिरगिट' तो हो नहीं सकती..
रंग बदलती रहती है,
'रवि' मेघों में खोता रहता है...
अजी छोड़ो......
ऐसा तो होता रहता है।।
#KPL'SPOETRY
-
वो उसके लहराते बालों का जाल...
वो उसके लालिमा भरे गोरे गाल...
वो उसकी बातों का मायाजाल...
वो शर्माती नजरें, मतवाली चाल...
कान्हा की वंशी से लफ़्ज़ उसके;
राम की सादगी से सवाल...
उफ़्फ़ यह अदायें..... ऐ दिल मुझे संभाल।।
#KPL'SPOETRY-
हम कवि हैं साहब,
गम में 'कलम' का नशा करते हैं.....
तो,
उमंग में 'कविता' से जश्न मनाते हैं।।
#KPL'SPOETRY-