QUOTES ON #KNKRAJ

#knkraj quotes

Trending | Latest
26 MAY 2019 AT 16:27

जिन लोगों को मैं उनकी नजरों में खटकता हूँ,
कृपया कर के वो अपनी आँखें दान कर दें किसी अच्छे इंसान को,
सोच बदल जायेगी देखने की !!
#knkraj

-


19 MAY 2019 AT 16:13

यूंही बेवफा नहीं होता हर कोई,
जरूर कुछ मजबूरियां रही होंगी उनकी,
या तो दिल बदल गया होगा,
या तो जरूरतें बदल गई होगी उनकी !!
#knkraj

-


18 JAN 2019 AT 13:05

ये वक़्त कमबख़्त जो बदलता तो ज़रूर हैं,पर इतनी जल्द मुझे भी बदल देगा उस बेवफा को पता नहीं था !!
(💔एक तमन्ना💔)
#knkraj

-


24 SEP 2020 AT 18:35

आप के जीवन की कोई ऐसी घटना नहीं,
जिसका कोई कारण ना हो,
आप जो आज कर रहे हैं,
जीवन में आपको इस घटनाक्रम का लाभ जरूर मिलेगा ।

-


18 JAN 2019 AT 12:18

हकीकत हो या अफसाना, ख्वाइश हो या फसाना, ख़्वाबों में रोज तुम जाना और
एक-एक ख्वाब को हकीकत कर के आना !!
#knkraj

-


24 SEP 2020 AT 16:10

मैं एक शायर शायरी करने को चला,
दिल में कुछ अरमान था,
एक तरफ जंगल तो दूसरे तरफ शमशान था,
जब पैर मुर्दों पर पड़ा तो दिल से एक आवाज था,
कि कुछ FMG की टोली गूंगो और बहरों का जमात था।
(जागो FMG जागो खुद के लिए तो आवाज उठाओ अभी नहीं तो कभी नहीं)

-


1 MAY 2020 AT 17:46

माता-पिता से हुई गलतियों की सजा उनके बच्चों को भुगतनी पड़ती है और बच्चों के द्वारा की गई मूर्खतापूर्ण व्यवहार और गलत कार्य उसके माता-पिता के साथ-साथ पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है !
(कटुसत्य)
#knkraj

-


2 JUN 2019 AT 0:12

झुंड में आते हो तुम,
बेगुनाहों का कत्लेआम करते हो तुम,
बेशर्मी की सारी हदें पार करते हो तुम,
भेड़ियों के सकल में खुद को शेर समझते हो तुम !!
#knkraj

-


7 FEB 2019 AT 17:36

सारे फूल भगवान को समर्पित है,
बस ये गुलाब ही है
जो प्यार करने वालो को समर्पित है,
पता है क्यों ?
क्यूंकि इस में कांटे होते हैं,
जो कि धोखे मिलने के बाद खूब चुभते हैं!
#knkraj

-


14 JAN 2019 AT 12:40

जिन लड़कियों के
पास कुछ नहीं होता
है उनके पास
SEX APPEAL
होता है !!
#knkraj

-