कोई इन्सान का प्यार, सम्मान, समर्पण, उसका साथ और फिक्र तब तक ही आप को मिलता है,
जब तक कि उसे आप से कोई बेहतर दूसरा इन्सान ना मिल जाए,
इन्सान हमेशा बेहतर से बेहतर की तलाश में रहता है, यही कड़वी सच्चाई है।
#knkraj-
don't show your hidden talents, otherwise people Will give you a lots of work & fuck your talents
by giving you too much works.
#knkraj-
गुफ्तगू जा कर लिया कीजिए जनाब,
अपने आस-पास के लोगों से,
कहीं कोई आपका - अपना
तन्हा तो नहीं ?
अपने ही घर के किसी कोने में ।
#knkraj-
उनके चेहरे की फिजा कुछ बदल सी गई हैं,
उनके अंदर कुछ जज्बात उभर सी गई हैं,
लगता है कि वो मेरे ख्यालों में खोने लगी हैं,
मुझसे थोड़ी बातें भी ज्यादा करने लगी हैं,
मुझे लगता है कि वो मेरे से प्यार करने लगी हैं,
पर कमबख्त उन्हें पता नहीं कि यहाँ वो,
"मुग़ल-ए-आज़म" के कई किरदार बना बैठी हैं।
#knkraj-
If people showing you bad attitude,
"JUST IGNORE HIM"
It's best medicine for these people.-
चंद लम्हों की सांसे हैं,
पर ख्वाहिशें बड़ी लंबी है,
साथ कुछ नहीं जाने वाला,
इसलिए प्यार भरा
एक एहसास जरूरी है ।-
कुछ चीजें छुपा कर रखता हूँ मैं,
दिल में उसे दबा कर रखता हूँ मैं,
नासमझ नहीं हूँ मैं,
बस लोगों की बातों से इत्तेफाक नहीं
रखता हूँ मैं,
साल के इस आखिरी सुबह को भी
अच्छे से विदा करता हूँ मैं,
नई साल की पहली सुबह का बेसब्री से
इंतजार करता हूँ मैं ।-
आपके घर में रोशनी की बहार हो,
पटाखे की बौछार हो,
खुशियों की सौगात हो,
लक्ष्मी की कृपा से लक्ष्मी की बरसात हो
और मेरी तरफ से आपको
दिवाली की मुबारकबाद हो ।
💣Happy Diwali💣-