Kumar Nishikant Raj  
208 Followers · 200 Following

read more
Joined 12 October 2018


read more
Joined 12 October 2018
2 JUN 2024 AT 16:50

कोई इन्सान का प्यार, सम्मान, समर्पण, उसका साथ और फिक्र तब तक ही आप को मिलता है,
जब तक कि उसे आप से कोई बेहतर दूसरा इन्सान ना मिल जाए,
इन्सान हमेशा बेहतर से बेहतर की तलाश में रहता है, यही कड़वी सच्चाई है।
#knkraj

-


1 FEB 2021 AT 2:51

don't show your hidden talents, otherwise people Will give you a lots of work & fuck your talents
by giving you too much works.
#knkraj

-


24 JAN 2021 AT 15:30

गुफ्तगू जा कर लिया कीजिए जनाब,
अपने आस-पास के लोगों से,
कहीं कोई आपका - अपना
तन्हा तो नहीं ?
अपने ही घर के किसी कोने में ।
#knkraj

-


22 JAN 2021 AT 23:23

उनके चेहरे की फिजा कुछ बदल सी गई हैं,
उनके अंदर कुछ जज्बात उभर सी गई हैं,
लगता है कि वो मेरे ख्यालों में खोने लगी हैं,
मुझसे थोड़ी बातें भी ज्यादा करने लगी हैं,
मुझे लगता है कि वो मेरे से प्यार करने लगी हैं,
पर कमबख्त उन्हें पता नहीं कि यहाँ वो,
"मुग़ल-ए-आज़म" के कई किरदार बना बैठी हैं।
#knkraj

-


18 NOV 2020 AT 0:46

16 JAN 2021 AT 7:12

If people showing you bad attitude,
"JUST IGNORE HIM"
It's best medicine for these people.

-


12 JAN 2021 AT 22:51

चंद लम्हों की सांसे हैं,
पर ख्वाहिशें बड़ी लंबी है,
साथ कुछ नहीं जाने वाला,
इसलिए प्यार भरा
एक एहसास जरूरी है ।

-


31 DEC 2020 AT 7:11

कुछ चीजें छुपा कर रखता हूँ मैं,
दिल में उसे दबा कर रखता हूँ मैं,
नासमझ नहीं हूँ मैं,
बस लोगों की बातों से इत्तेफाक नहीं
रखता हूँ मैं,
साल के इस आखिरी सुबह को भी
अच्छे से विदा करता हूँ मैं,
नई साल की पहली सुबह का बेसब्री से
इंतजार करता हूँ मैं ।

-


12 DEC 2020 AT 20:35

:- एक राह -:

-


14 NOV 2020 AT 0:58

आपके घर में रोशनी की बहार हो,
पटाखे की बौछार हो,
खुशियों की सौगात हो,
लक्ष्मी की कृपा से लक्ष्मी की बरसात हो
और मेरी तरफ से आपको
दिवाली की मुबारकबाद हो ।
💣Happy Diwali💣

-


Fetching Kumar Nishikant Raj Quotes