QUOTES ON #KHUSHDIL

#khushdil quotes

Trending | Latest
22 OCT 2022 AT 16:38

दिल से बहुत खुशदिल के है वो दिल खोल के उन्होंने हमें एक time दिया हैं बात करने का
बाकी पुरे दिन तो वो बोलते भी नही हमसे 😌😌

-


20 JAN 2022 AT 9:10

मुकद्दर का पता नहीं
पर मेहनत से हमेशा जीता हूं ।
शराब का नशा नहीं
पर अपनों से जरूर बहका हूं ।
ठोकर से चोटिल नहीं पर
भरोसे में जरूर चोटिल हूं ।
गम की कोई बात नहीं
जो भी हूं मैं बंदा खुशदिल हूं ।।

-


15 DEC 2020 AT 21:55

जिंदगी जीता हूं इस कदर शिद्दत से,

हरदम जिंदादिल रहता हूं,

खोया रहता हूं मैं अपनी ही दुनिया में,

हरदम खुश दिल रहता हूं............

-


19 FEB 2020 AT 22:45

जब लगे कोई समझ नहीं रहा हो तुम्हें
खुदसे एक बार बात करके तो देखो,
खुदको खुदसे पहचान कर तो देखो
दुनिया को मनाते हो उनकी खुशी के लिए,
एक बार खुदको मनाकर तो देखो
दिल एक ही है यार सबके पास,
एक बार खुदसे दिल लगाकर तो देखो...

-