वो कहते हैं
हमे उनकी,
याद नहीं आती
मेहफ़िल में आकर तो देखें,
उनके अलावा
हमे कोई बात नहीं आती...!-
एक से दो बने हैं जो
दो होकर एक ही हैं सो,
रसा स्वादन कराने को
रस की सरिता आयी है,
हृदय आनंद भर बोलो
बधाई है बधाई है..!!-
हर आँसू गिरे ज़रूरी तो नहीं
कुछ आँसू सोक भी लिए जाते हैं,
हर दर्द दिखे ज़रूरी तो नहीं
कुछ दर्द छुपा भी लिए जाते हैं...
-
जिनसे कभी अपने मन की कही थी
आज उन्ही का मन भर आया है,
कभी रुकते नहीं थे जिनके बोल
उन्हीं दोनों के लफ़्ज़ो पर अब,
चुप्पी का साया है...-
मैं!तो
पूरी कोशिश में हूँ उभरने की,
तुम ही
ज़ख्म कुरेदके चले जाते हो...-
हर रोज़ इरादा लेकर निकलते हैं
तुम्हें भूल जाने का,
शाम होते-होते तुम
य़ाद बनकर घुल जाते हो...-
यू तो उन्हें दूर से देखने में
बड़ा सुकून मिलता है मुझे,
क्या बताऊ उनके साथ रहने से
क्या नूर मिलता है मुझे...
-
Jitna pass tumhare thi
Main utna kisi ke pass nhi aayi,
Bas baato ka hi to rishta tha humara
Par tumhe vo bhi raas nhi aaya..-
जानते पहचानते अंजान हैं वो
खफ़ा हैं मुझसे,
या परेशान हैं वो
बातें तो साफ़ तब हो ना,
जब कोई पैगाम दें वो...
-