देखते ही देखते फरवरी भी आ गया,
आखिर तेरी यादों के सहारे जनवरी बीत ही गया।
-
1 FEB 2020 AT 16:51
11 FEB 2020 AT 23:14
ऐ फ़ोन शुक्रिया तेरा,
एक तू ही तो है...
जिसने जोड़ रखा है रिश्तों को!!
वरना कौन होता आज मेरा??-
19 FEB 2020 AT 22:33
जब तेरे साथ रहते थे.. तो सिमटे से रहते थे,
अब तेरी बेवफाओं को याद कर.. हम बिखरे से रहते है।-
10 FEB 2020 AT 10:36
देखो आहिस्ता-आहिस्ता मैं तुमको ढूंढ रही हूँ,
और ये गजल पढ़ रही हूँ....!!!
(पुरी कविता अनुशीर्षक में पढ़े)
-
1 MAR 2020 AT 13:20
देखते ही देखते मार्च भी आ गया,
आखिर तुम्हारी यादो के सहारे फरवरी बीत ही गया।-
24 FEB 2020 AT 1:11
टेढे मेढे रास्तो पर...गिरे हम कई बार,
इसे देख लोगो ने जशन मनाया हजारो बार।-
23 FEB 2020 AT 0:22
किसी ने सच ही कहा है..जब फिक्र,डर और चिंता होती है,
तब नींद तो बौहत दूर है, बल्कि थकान तक नही आती।
#motivational-
9 FEB 2020 AT 0:41
बहुत शौक था हमे, उनसे शौक से दोस्ती करने का!
यकीन मानिए..जब से दोस्ती की है उनसे,
खत्म हो गया है.. अब ये शौक दोस्ती का।-