कोसते हैं वो दूरियों को हमेशा....
जबकि
दूरियों ने ही नज़दीकियां बढ़ाई है।।-
हर वो पता लापता निकला......
जिस जिस पते पर तेरे होने की गुंजाइश थी।।
-
लगता है ये प्यार की दुनिया लकड़ी की बनी है हर जगह इश्क़ का दीमक लगा हुआ है!!
-
वादे ज़ुबानी और इश्क जिस्मानी रह गए हैं।
रिश्ते अब कहां रुहानी रह गए।।
उंगली छू जाए तो बदन में झनझनाहट आ जाए।
ऐसी मुहब्बत तो बस कलम की जुबानी रह गए हैं।।
-
मेरे पास शब्दों की तालीम नहीं
बस यूं ही कह जाता हूं..
मेरे लव्ज़ो पे ना जाओ
मैं बस भावनाओं में बह जाता हूं।।-
ग़र मुहब्बत है तो नज़र भी आनी चाहिए....
सुनो,
तुम्हें ऐसी मुहब्बत पर नज़र नहीं लगानी चाहिए।।
-
मेरी जिंदगी का सफर बस इतना हो...
मैं तेरे अल्फाज़ और तू मेरी कविता हो।।-
थाम लेना उन अल्फाजों को
जो आंखों से मेरी बहेगें।।
उतार लेना उस गज़ल को .....
दिल में, जो तुमसे हम कह ना सकेंगे।।-
बारिश को जिंदगी और दिये को शाम कहती हैं
इतनी प्यारी है मां .....
इतनी प्यारी है मां .....
ईसा - अल्लाह - रहीम को भी राम कहती हैं।।-