....
-
"""""Income Tax"""""
टैक्स चोर- हमने कमाया, हमने दबाया,
इसमें सरकार का हिस्सा कहाँ से आया।
सरकार- ये सड़क, ये पुल, ये सब कौन बनवाएगा,
देश की सुरक्षा के लिए पैसा कहाँ से आएगा।
गरीब- टैक्स नहीं दोगे, तो घर कैसे चलेगा,
टैक्स नहीं दोगे, तो हमारा परिवार कैसे पलेगा।
मिडिल क्लास- टैक्स तो पूरा हम चुकाते हैं,
फिर भी खुद को खाली हाथ ही पाते हैं।
आँदोलनकारी- हमने जो तोड़ा फोड़ा, वो कैसे ठीक हो पाएगा,
अबे ओ बेवकूफ, जब तक तू टैक्स नहीं चुकाएगा।-
""""किसान-दिवस""""
ज़िम्मेदार है वो अन्न के हर दाने का,
ज़िम्मेदार है वो हमारे खाने का।
अन्नदाता का रूप है हर किसान में,
आज किसान-दिवस मनाते हैं हम उनके सम्मान में।-
""""उफ्फ ये सर्दी""""
ज़बरदस्त पड़ रही है,
सर्दी बढ़ रही है।
माना प्यारी है रज़ाई,
पर उठो, काम पर भी जाना है भाई।
और हाँ, एक बात है बताने की,
माना ज़रूरत है पानी बचाने की।
पर इतना भी ना बचाना,
कि रोज़ छोड़ दो नहाना।-
"""kbps-mbps-gbps"""
वो भी क्या ज़माना था,
जब internet की speed का आना-जाना था।
Buffering हो-हो के चलती थी,
Video रो-रो के चलती थी।
1-2 mbps की speed तो बहुत अच्छी मानी जाती थी,
तब तो kbps में speed आती थी।
घर-घर में आ रही है,
अब तो 100-150 mbps तो common होती जा रही है।
इस तेज़ रफ़्तार ज़माने में,
मज़ा तो आ रहा है internet चलाने में।-