ये दीवानगी ही तो है जो चाहा है तुझे मैंने...
वरना हसरतें तो जीने की कब की मिटा दी मैंने...
अब तो बस एक अधुरी तमन्ना है मेरी कि मेरी जां.….
मेरा दम निकले तो बस तेरे ही दर पर निकले-
3 DEC 2021 AT 19:13
24 SEP 2019 AT 11:34
ऐसा है कि
मुझे जानने वालो की जान हूँ मैं
जो नहीं जानते मुझेे उनके लिए आम हूँ मैं 😘😘-
15 APR 2021 AT 18:42
कहना काफी नही है तुम्हारा
ताउम्र साथ निभा सको तो ...
ले जाना अपने साथ !!
💖💖-
5 DEC 2021 AT 19:20
ये तुम जब जानोगी तो
मुझको गले से ही लगा लोगी
घनी जुल्फ़ों की छाॅंव में
मुझको मुस्कुरा के छुपा लोगी-
21 APR 2021 AT 14:47
ये कैसा ईन्तेंझार.. अब तो
जैसे ईस्क तेरा महंगाई मे प्यार बढानेकी कोशिश कर रहा है...-
15 JUL 2021 AT 22:34
Mere dil ke lifaafe mein
Tera khat hai janiya
Nacheez ne kaise paa li
Kismat ye janiya
-