आशिक़ तो तुझे मिले होंगे बहुत, पर मैं ऐसा आशिक़ कहलाऊंगा..
सनम होगा मेरा वतन, और मै दीवाना कहलाऊंगा..🤗
🇮🇳जय हिंद🇮🇳
🇮🇳वंदे मातरम्🇮🇳
🇮🇳भारतीय सेना🇮🇳-
मेरा धड़ नहीं, मेरा सर नहीं,
माना लौटा मैं पूरा घर नहीं,
पर यह देश, मेरा अड़िग यूँ ही रहे सदा,
तो क्या हुआ, जो अब मैं गर नहीं,
भारत माँ का कर्ज, यूँ अदा हुआ,
अब कोई बौझ, है इस सीने पर नहीं,
मुझ जैसे और भी कई, शुरबीर हैं,
इन काफिरों से, तू हमसे लड़ नहीं,
अब बदला मेरे, लहू का कुछ यूँ होगा,
इस धरा पे आएगा, कहीं तू नज़र नहीं...!
-
कहा से लाओगे जज्बा ऐसा वीरो का,
एक तरफ फूल बरसा सम्मान कर रहे थे
डॉक्टर का,
दूजी तरफ हंदवारा में निभा गए जांबाज फर्ज
वर्दी का…😔
#Jai_Hind
#Indian_Army-
हमारी मिलकियत है प्यार आपका..
हम कहीं भी रहें, बस प्यार बना रहें हमारे लिए आपका..☺
#जय_हिंद
#वंदे_मातरम्
#भारतीय_सेना-
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्द़गी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये....
#Jai_hind
#INDIAN_ARMY-
#Good_Morning_family_Have_a_wonderful_Day_Ahead
अर्ज किया है..
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है...😂😉
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
☺☺
#Soldiers_love
#Jai_Hind
#Indian_Army-
ना धन का है लालच,ना खूबसूरती की आजमाइश है
लगा कंधो पे सितारे,मर मिटू देश के लिए
बस इतनी सी ख्वाइश है।
जय हिदं!!
वंदे मातरम्!!
#Indian_Army-
यूं न खींच मुझे अपनी ओर ऐ सनम..
#फ़ौज की वर्दी है,अगर फट गयी तो लतिया भी देंगे
#वर्दीं_से_मजाक_नही😂😊
#हर_Time_रोमांस_ठीक_नहीं_होता😜
#Soldiers_love
#Indian_Army
#Jai_Hind-
बेटी को "चाँद" जैसी न बनाये, कि हर कोई घूर-घूर के देखे,
बल्कि बेटी को "सूरज" की तरह बनाए, ताकि घूरने से पहले सबकी नजर झुक जाये!!
#जय_हिदं!!
#वंदे_मातरम्!!
#भारतीय_सेना!!-