QUOTES ON #INTERNATIONALDAUGHTERDAY

#internationaldaughterday quotes

Trending | Latest
26 SEP 2021 AT 12:23

बेटियां रहमत होती है ?
और रहमत बोझ नहीं होती .....

जरूरी नही घर मे रोशनी चिरागों से ही हो,

बेटियां भी घर में उजाला करती है ।

-


25 SEP 2022 AT 9:04

कितनी प्यारी है बिटिया
कितनी न्यारी है बिटिया
धरती का श्रृंगार है बिटिया
फिर क्यों बनी बोझ है बेटिया?

घर की लक्ष्मी है बिटिया
पृथ्वी का अस्तित्व है बिटिया
बेटे से कदम मिलाकर चलती है बिटिया
फिर क्यों बनी बोझ है बिटिया?

हर परिस्थिति के आगे सीना तान खड़ी है बिटिया
कोमलता की शान है बिटिया
देश का मान है बिटिया
फिर क्यों बनी बोझ है बिटिया?

चांद धरा पर फतह लहराती है बिटिया
चार दिन में बनेगी अपने घर में किराएदार बिटिया
अब माँ - ममता की रूप बनी है बिटिया
फिर क्यों बनी बोझ है बिटिया?

स्वरचित -उदय कुमार भास्कर
प्रजातंत्र की जननी वैशाली बिहार से

-