तू मिला था संभावनाओं की तरह
आज सुकून बन गया है।।
-Lotus 💎-
28 MAY 2020 AT 0:01
भिन्न पहलुओं की अभिन्न जज़्बात हूं "मैं"
हां
तेरी झूठी दुनियां की सच्ची बसाहट हूं "मैं"
-Lotus 💎-
11 JUN 2020 AT 14:44
कॉफ़ी वालों से आकर्षण हो सकता है
पर,
इश्क़ , तो चाय वालों से ही होता है।।
-Lotus 💎-
10 JUN 2020 AT 20:32
अब तो मेरी ख्वाहिशों ने भी कह दिया है
तेरा हमसफ़र ,
तुझे क्या ,
मुझे भी अधूरा नहीं रहने देता।।
-Lotus 💎
-