शाम, चाय और तुम्हारी यादें
~Lotus 💎-
Punam Dewangan Puchchu
350 Followers · 85 Following
कुछ तो कशिश होगी मेरे लेखन में जो आप यहां तक आए....!!
Joined 17 May 2018
3 NOV 2021 AT 10:41
सफेद रंग की तरह तुम भी निश्छल, श्वेत, शांत और पवित्र हो।
~काहिरा ✍️-
30 SEP 2021 AT 12:59
ना जाने क्यों मनचला मन ,
ठहराव की ओर बढ़ने लगा है।
~काहिरा ☀️-
28 SEP 2021 AT 12:30
उन गुमशुदा पन्नों की तलाश में हूं ,
जिस पर मैंने हु ब हू दिल के हाल लिखे थे।
~काहिरा☀️-
16 SEP 2021 AT 13:54
अकेले होने का पर्याय खुद की खोज में निकलना है।।
~काहिरा ☀️-
16 SEP 2021 AT 13:31
किसी एक अपने का "मैं हूं न" कहना
हौसला बढ़ा देता है ।
~ काहिरा ☀️-
11 SEP 2021 AT 23:02
मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं पर
उनकी व्यक्तिगत सोच से है।
~ काहिरा ♥️-