कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई)
आंखें नम हो जाती हैं
यह दिल भर आता है
तुम्हारी कुर्बानी के किस्से सुनकर
यह सिर गर्व से उठ जाता है।
यह दिन है, दुश्मन को याद दिलाने की
कि कैसे खदेड़ भगाया था
पीठ दिखाकर कर भागे थे तुम
और सीना ताने खड़े थे हम।
हिम्मत है, तो आओ फिर से
हम नानी याद दिला देंगे
बदला अपने वीर-शहीदो का
अब हम तुमसे लेंगे।
-Shivani Jaiswal(شیوانی جیسوال)
-
गिले सिकवे भूल कर सारे
आज गले लग जाओ री
रंग गुलाल लगा कर सारे
आज खत्म करो सारी दूरी
गुझिए से मुंह मीठा करके
अब नयी शुरुआत कर लो
क्योंकि आज सररररर रा..होरी हो
आज सरारररररररर रा..होरी हो-
न चाहे रुपया-पैसा
न ही ऐसो आराम
चाहे तो बस दो मीठे बोल
और थोड़ा इज्जत सम्मान।
-
हमारी आजादी हमारा अधिकार ही नहीं शान है हमारी
खातिर जिसके हमारे कितने वीर शहीदों ने दी है अपने जानों की कुर्बानी।
ये कुर्बानियां हम हरगिज़ जाया होने नहीं देंगे
अपनी जान गवां देंगे पर इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे ।
-Shivani jaiswal (شوانی جیسوال)
-
भूमि,अग्नि,पानी,आकाश,हवा पर्यावरण में समाहित होते हैं
यह पांचों तत्व मिलकर ही मनुष्य का नश्वर शरीर बनाते हैं
फिर भी इसी नश्वर शरीर के खातिर ये पर्यावरण तबाह करते हैं
भूलकर की पर्यावरण बिना यह क्षण भर भी जी नहीं सकते हैं
सोचो हवा, पानी,भोजन,आवास ये सब पर्यावरण मनुष्य को देना बंद कर दे
तो बोलो मेरे बहनों भाई क्या मनुष्य इस धरती पर क्षण भर भी जी सकते हैं
तो आओ मिलकर एक संकल्प करें हम पर्यावरण संजोएंगे
क्षात्रपाल बनकर हम सब पर्यावरण बचाएंगे।
-
ईद का त्योहार
आपकी जिंदगी में
लाए खुशियां और बहार
कोरोना के इस काल में
स्वस्थ और सुरक्षित रहे
आप और आपका परिवार।
-Shivani jaiswal(شیوانی جیسوال)-
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे
जिस रूप में देखो दीनदयाला को
वो उस रूप में नजर आते हैं
भक्तों पर वैसी कृपा बरसाते हैं
यही महिमा है मेरे गोपाला की
सब भक्तों की नईया पार लगाते हैं
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे
कृपा तो देखो मेरे कान्हा की
जो कान्हा को ध्यान करते हैं
कान्हा उनका ध्यान करते हैं
यही महिमा है मेरे दीनदयाला की
अपने भक्तों का भी ध्यान लगाते हैं
मेरे कृष्ण गोविन्द गोपाल मेरे
पालनहारी हैं दीन दयाल मेरे-
Thanks for bringing me
into this world.
It's mh birthday Month yrrr.-
आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है
क्योंकि आज मेरा yq के साथ
एक साल हो गया और साथ ही
मेरा २०० quotation.
Thank you your quote
and all your quote team
and my all friends
supporter,followers.
-
पर्यावरण है मानव का आधार
बिन पर्यावरण मानव निराधार।-