QUOTES ON #IAMSAN

#iamsan quotes

Trending | Latest
21 OCT 2019 AT 12:31

मैं पन्नों में मेरा दर्द लिखता रहा
वो खुदगर्ज़ इस दर्द को ,तारीफों में दबा गए

-


16 OCT 2019 AT 11:38

थोड़ी हसीं बचा कर रखिये साहेब
लोग ताने मारने के बहाने ढूंढा करते है
रुला कर रख देगी उनकी हरक़तें
जिन्हें हम हसीं से दबाये रखते है

-


23 OCT 2019 AT 21:28

,पर यूँ चुप ना बैठो
इन कानों को सुर सुने एक अरसा हो गया है

-


17 OCT 2019 AT 10:18

लगे हो जैसे बदन पर मोती तेरे
पर मुझें तेरे हुस्न से क्या लेना
साथ तुम हो तो काफी है मेरे लिए
भीड़ का हिस्सा बनकर क्या करना

-


4 OCT 2019 AT 14:01

कैसे दे दूँ मेरे अश्क़ों का सुकून उसे
एक उसकी तस्वीर जो बसी है इनमें

-


10 OCT 2019 AT 15:27

मत जता मुझसे इतना प्यार ए दोस्त
तू ख़ुदको अकेला नही रख पाएगा
ये सर्द रातें बहुत लंबी हुआ करती है
कंपकंपी छुटती रहेगी तेरी,पर तु सो नही पायेगा

-


18 JUN 2018 AT 12:04

Life is too short to discuss about any religion,
That's why for a argue, i dont need a reason

-


2 NOV 2019 AT 15:27

बड़ी दूर से चल कर आयी थी यादें हमारी
किसी ने कन्धा क्या दिया ,वही रह गयी

-


10 OCT 2019 AT 17:57

Hello Guys 👋👋
Read My New Poetry
In Caption
इस बार दोस्ती पर...

For more plzz visit to
my Blog on Profile

-


26 MAY 2020 AT 13:37

मुझें वो मिला जो मेरा नही था
उसे वो मिला जिसका वो हक़दार नही था
और यही फ़लसफ़ा है रिश्तों का मेरे दोस्त
दिल से निभा सके इन्हें,बस ऐसा कोई ना मिला

-