मैं पन्नों में मेरा दर्द लिखता रहा
वो खुदगर्ज़ इस दर्द को ,तारीफों में दबा गए-
थोड़ी हसीं बचा कर रखिये साहेब
लोग ताने मारने के बहाने ढूंढा करते है
रुला कर रख देगी उनकी हरक़तें
जिन्हें हम हसीं से दबाये रखते है-
लगे हो जैसे बदन पर मोती तेरे
पर मुझें तेरे हुस्न से क्या लेना
साथ तुम हो तो काफी है मेरे लिए
भीड़ का हिस्सा बनकर क्या करना-
कैसे दे दूँ मेरे अश्क़ों का सुकून उसे
एक उसकी तस्वीर जो बसी है इनमें-
मत जता मुझसे इतना प्यार ए दोस्त
तू ख़ुदको अकेला नही रख पाएगा
ये सर्द रातें बहुत लंबी हुआ करती है
कंपकंपी छुटती रहेगी तेरी,पर तु सो नही पायेगा-
Life is too short to discuss about any religion,
That's why for a argue, i dont need a reason-
बड़ी दूर से चल कर आयी थी यादें हमारी
किसी ने कन्धा क्या दिया ,वही रह गयी-
Hello Guys 👋👋
Read My New Poetry
In Caption
इस बार दोस्ती पर...
For more plzz visit to
my Blog on Profile-
मुझें वो मिला जो मेरा नही था
उसे वो मिला जिसका वो हक़दार नही था
और यही फ़लसफ़ा है रिश्तों का मेरे दोस्त
दिल से निभा सके इन्हें,बस ऐसा कोई ना मिला-