हां मैं बेटी हूँ इसलिये मैं पराई हूँ,
ना जाने क्यों इस धरती पर बनाई हूँ,
दुर्गा का रूप हूँ काली का रूप हूँ,
मानो तो मैं देवी स्वरूप हूँ,
फिर भी हवस के पुजारियों की मैं भूख हूँ,
बंदिशों मैं पल कर भी मैं बेचारी हूँ,
हां मैं एक अबला नारी हूँ।।
हर एक ने बेटियों पर उंगली उठाई है,
नन्ही-नन्ही परियों पर भी अपनी हवस दिखाई है,
फिर भी इंसाफ की ना कोई गुंजाइश है,
क्यों उन हवस के भेड़ियो को सजा नहीं मिल पाई है,
क्यों हर बार बेटियों की बलि चढ़ाई है,
क्या बेटियां इस लिये खुदा ने बनाई है।।
क्यों बेटियां हर बार ठुकराई है,
क्यों बेटियों की ना हुई सुनवाई है,
क्यों बेटियों पर बंदिशें लगाई है,
क्यों बेटो को इज्जत करना नहीं सिखाई है,
क्यों बेटियां ही हर बार गुनहगार कहलाई है।।
हर एक बेटी अपने लिए इंसाफ मांगती है,
अपनी आजादी का प्रमाण मांगती है,
उन हवस के दरिंदो को,
सजा ए मौत देने की इजाज़त चाहती है,
नारी घुट-घुट कर जीना नहीं,
आज़ादी से उड़ना चाहती है।।-
दिल से जिसे चाहा,
वो मिला नही...
ख्वाब पूरा हुआ नहीं,
फिर भी मुस्कुरा रहे है...
सब गम छुपा रहे है,
सब खो कर भी जिए जा रहे है।।
-
लिपटना तेरी जुल्फों से बादलों में खो जाना!
फिर तेरी उन आंखों में डूब के पार हो जाना!
खुदकुशी करने से मुझे परहेज नही है जाना!
ये शर्त है प्रगति फंदा तेरी जुल्फों का बनाना!
सुनो जालिम इन बंद पलको से सज़ा दे जाना!
जब भी मेरे सामने से गुजरो मुस्कुरा के जाना!
ऐसा नही की तेरे चेहरे से तुझे खूबसूरत जाना!
कातिल है तेरी हर अदा ना सरेआम यूँ शर्माना!-
अच्छी बात यह है कि मै वो हूँ
जो मैं कहती हूँ ;
और बुरी बात यह है कि मैं वो हूँ
जो मैं कहती हूँ ..!-
Out of everything,
people tell me.
Only im allowed to,
define who I am.-
I'm the only one jise
Mood ke hisab se favourite song hote hai...!!
😉😉😉😉😂😂😂-
Kya likhu aye dost tere bare me ,
alfaaz kam par jate hai...!!
Teri dosti ki chhaon me,
Hum sambhal se jate hai...!!
❤❤❤❤❤❤❤❤-
The purity of my soul
Wants to take a stroll
Not around the World of illusion
Because it may get disillusion
It wants to walk towards the aroma of heaven
I think it may be possible only in sweven..-