एक कतरा अश्क भी मेरी आंखों में उसे बर्दाश्त नहीं।
कब रोए थे पिछली दफा मुझको तो ये भी याद नहीं।-
Kindly only follow if you like my quote
इश्क़ था तू ज़िस्म में... read more
भूलना अच्छा होता है शब्द अच्छा है कहने के लिए।
कलेजा चाहिए हर दर्द को चुपचाप से सहने के लिए।
भूल सकते यूं हम तो अपना हर बुरा वक्त भूल जाते।
सच बताओ क्या जहर चाहिए जान बचाने के लिए।
किताब में बताई गई क्या हर एक बात में सच्चाई है।
एक चिंगारी ही काफी है पूरे घर को जलाने के लिए।
-
मुझे आज भी तन्हाई में तेरी आवाज सुनाई देती है।
देखता हूं कोई भी तस्वीर तेरी सूरत दिखाई देती है।
आज भी तेरा एहसास मैं खुद में महसूस करता हूं।
बेशक तुम्हे भूलने का बहाना भी मैं खूब करता हूं।
तेरा अक्स सिमटा हुआ है मुझमें एहसास बनकर।
मुझको आज भी मेरी परछाई में तू दिखाई देती है।
-
दे सकते गर हम तो हर खुशी देते।
लब पे हंसी खूबसूरत जिंदगी देते।
सोचने भर से यहां कुछ होता नहीं।
ता उम्र तक का तुझे अपना वक्त देते।-
दिल को सौप दिया है मैंने तेरे हांथ में।
जीवन की डोर है मेरी अब तेरे साथ में।-
While my friend waits to be set up with the one he loves.but she set up with me
-
हर मुलाकात पे तेरी तलब बढ़ जाती है
नशा बनकर के मेरे सर पे चढ़ जाती है।
तू साथ होती है तो जिंदगी खुशनुमा है।
तेरे जाने से मेरी तबियत बिगड़ जाती है।
कीमती कितनी है इसकी कीमत नही है।
तेरे जाने से मेरी धड़कन भी थम जाती है।
चेहरे लाखों है मगर कोई तुम जैसा नहीं है।
एक तेरे होने से जीने की चाहत बढ़ जाती है।
-
दिल की धड़कन भी मुझे बेजार लगती है।
रिश्ता कैसा है तू मुझे बस खास लगती है।
तकदीर का भरोसा ना एतबार किस्मत पे।
सच कहूं तेरे बिन जिंदगी बेकार लगती है।
ख़्वाब बहुत देखा है मैंने जागती आंखों से।
मतलब के रिश्ते है मतलब की ये दुनियां है।
रूठ जाने से तेरे मेरी सांस भी थम जाती है।
एक तू ही मुझे इन सब में निस्वार्थ लगती है।
-
इश्क़ छुपता नहीं हैं कभी हमारे लाख छुपाने से।
सब जान जाते है लोग किसी ना किसी बहाने से।
कातिल आंखे है और कातिलाना है हसकर देखना।
हम डरते है क्यूं आख़िर इस जज़्बात को बताने से।
जब लगती है आग दिल में फिर धुआं तो उठता है।
दिल के आगे बेबस है इश्क़ पे जोर कहां चलता है।
बैठे है यूं तेरे ख्यालों काश की ऐसा कमाल हो जाए।
बयां ए इश्क़ मेरा प्रगति आंखों ही आंखों में हो जाए।
-
मोहब्बत जब भी होगी मुझे जानिब बेमिसाल होगी।
दो जिस्म की धड़कन है यूं धड़कती एक साथ होगी।
ना होगी कोई सीमा ना किसी सरहद की बात होगी।
उन आंखों में झांककर मैने गुजारी राते तमाम होगी।
महसूस हो तुमको इश्क मेरा तू भी तो बेकरार होगी।
मोहब्बत जब भी होगी प्रगति मुझे कमाल की होगी।
-