यूं तो कागज़ रद्दी के भाव बिका करते हैं,
लेकिन गर उस पर सरकारी मोहर लग जाए,
तो वो किसी रद्दी के भी भाव बढ़ा देते है।
#sarkarinaukri-
तेरे लिए चाहे जितना लिखूं
कम लगता है,
तू नहीं है अब मेरी मुझे ये
वहम लगता है।
-
गम के बादल कुछ इस तरह हटा देंगे...
तुम्हारा नाम लिखेंगे पेंसिल से और उसको रबड से मिटा देंगे..!!-
शायद पल भर को वो भूल गया था,
कि वो मेरा होना नहीं चाहता था;
बस इसी वज़ह से मेरी ज़िन्दगी में,
उसका एक निशां सा रह गया है।-
Life just rewinded once again,
Some things reminded once again.
Although I use to keep happy face,
Stupid things reminded once again.-
आज फिर कुरेदा मैंने ज़िन्दगी को अपनी,
आज फिर बेकार की बातें याद आयी हैं।
आदत तो खुश रहने की डाली थी खुद को,
आज फिर एक यार की बातें याद आयी हैं।-
हम उनके दो पल के प्यार को तरसते रहे,
उनकी मोहब्बत के बादल_
_कहीं और बरसते रहे।-
एक मित्र ने बोला
"नफ़रत" के ऊपर कुछ पेश कीजिए
मैं ज़रा झुक कर बोला,
ये मेरे दुश्मनों की चीज है ना!
इसे उन्हीं के पास रहने दीजिए।।-