QUOTES ON #HR_

#hr_ quotes

Trending | Latest
29 MAR 2020 AT 0:18

यूं तो कागज़ रद्दी के भाव बिका करते हैं,
लेकिन गर उस पर सरकारी मोहर लग जाए,
तो वो किसी रद्दी के भी भाव बढ़ा देते है।
#sarkarinaukri

-


2 JUN 2020 AT 16:10

तेरे लिए चाहे जितना लिखूं
कम लगता है,

तू नहीं है अब मेरी मुझे ये
वहम लगता है।

-


31 MAY 2020 AT 16:44

यूं मिलने को मैं सबसे मिलता हूं
पर अब वो मुलाकात नहीं।।।।💔

-


16 MAY 2020 AT 15:52

#1
जब कोई तेरी जरूरतें पूरी नहीं करेगा,
तुझे चाहतें पूरी करने वाला याद आयेगा।

-


15 JUL 2019 AT 10:02

गम के बादल कुछ इस तरह हटा देंगे...














तुम्हारा नाम लिखेंगे पेंसिल से और उसको रबड से मिटा देंगे..!!

-


30 MAY 2020 AT 11:07

शायद पल भर को वो भूल गया था,
कि वो मेरा होना नहीं चाहता था;
बस इसी वज़ह से मेरी ज़िन्दगी में,
उसका एक निशां सा रह गया है।

-


27 MAY 2020 AT 12:47

Life just rewinded once again,
Some things reminded once again.
Although I use to keep happy face,
Stupid things reminded once again.

-


27 MAY 2020 AT 12:42

आज फिर कुरेदा मैंने ज़िन्दगी को अपनी,
आज फिर बेकार की बातें याद आयी हैं।
आदत तो खुश रहने की डाली थी खुद को,
आज फिर एक यार की बातें याद आयी हैं।

-


9 MAY 2020 AT 19:41

हम उनके दो पल के प्यार को तरसते रहे,
उनकी मोहब्बत के बादल_
_कहीं और बरसते रहे।

-


24 MAR 2020 AT 0:21

एक मित्र ने बोला
"नफ़रत" के ऊपर कुछ पेश कीजिए

मैं ज़रा झुक कर बोला,
ये मेरे दुश्मनों की चीज है ना!
इसे उन्हीं के पास रहने दीजिए।।

-