QUOTES ON #HINDISHRINKHALA

#hindishrinkhala quotes

Trending | Latest

कहते है "काला" रंग शुभ नहीं होता और "सफेद" रंग कोरा होता,
लेकिन विद्यालय का वो "श्यामपट्ट"(काला बोर्ड)
और
"खड़िया"(सफेद चाक) ही हमारी जीवन में ज्ञान के अनेकों रंग भर देता है।

-



स्वयं को कर रहा शिव को अर्पित,
जो होगा जीवन मे शिव को समर्पित।

-



इन गुलाबी होंठो का कायल हो गया,
जब लिपस्टिक में देखा घायल हो गया।

-



माँ मुस्कुराती है तो सुकून मिलता है,
पर माँ जब रोती है तो कलेजा जलता है।

-



घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसू..
पाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।

-



राधा से मिलन को हुए इतने उतावले,
यदुवंश में जन्म ले कान्हा पृथ्वी पर पधारे।

-



पिता महादेव का स्वरूप है,
जो संसार का हर विषपान करके अपने
बच्चों को अमृतपान करवाता है।

-



रहा जाए ना,
उसे बिना देखे आँखों को सुकून आये ना,
उसे देखू तो इन लबो से कुछ कहा जाए ना,
है मोहब्बत उनसे पर इशारों से उन्हें समझ आये ना।

-



तेरी याद में आंखों ने इस क़दर है रोया,
जैसे घासो को ओंस की बूंदों ने है भिगोया।

-



मैंने उनसे पूछा?
इस दिल मे दर्द है कितना,
वो नम आँखों से बोली,
समंदर गहरा है जितना।

-