QUOTES ON #HATHRAS_GANG_RAPE

#hathras_gang_rape quotes

Trending | Latest
30 SEP 2020 AT 20:36

#Hathras_Gang_Rape

कहाँ गए सब चौकीदार?
जब घटित हुआ ये शर्मसार।
बस पासा फेंको एलेक्सन आया,
हम भी चौकीदार, तुम भी चौकीदार!
जीभ काटा, गला दबाई आखिर में फिर तोड़ा हाड़;
निडर होकर सब घूम रहे दरिंदे, कातिल, गुनहगार।
मायूस होकर हर बिटिया पूछ रही,
कब तक चलेगा बाबू ये आखिरकार?
खींचा तानी फटा दुपट्टा,
खून से लथपथ हर अखबार।
आँखे झूकी इंसानियत की,
भगवान भी हुए होंगे शर्मसार।
भाई हम भी चौकीदार, तुम भी चौकीदार
गली , मुहल्ले, हर गांव हुए चौकीदार।
फिर ससुरा ये इज्जत लूट रहा कौन है यार?

#©सर्वोत्तम_भारती✍️

-